शिवराज का ऐलान: एक महीने के अंदर 30 हजार चयनित शिक्षकों को दी जाएगी नियुक्ति

author-image
एडिट
New Update
शिवराज का ऐलान: एक महीने के अंदर 30 हजार चयनित शिक्षकों को दी जाएगी नियुक्ति

अलीराजपुर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 सितंबर को अलीराजपुर (Alirajpur) पहुंचे। यहां के जोबट (Jobat) में सीएम ने जनदर्शन यात्रा के कार्यक्रम की सभा में बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि अभी चयनित शिक्षक (Eligible teacher) मिले थे। अगले महीने तक उनकी भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी। एक महीने के अंदर 30 हजार चयनित शिक्षकों को नौकरी (Job) दी जाएगी। इसके अलावा नौजवानों के लिए पुलिस, रेवेन्यू और शिक्षकों की भर्ती निकल रही है। इसके साथ ही बैकलॉग के पद भी भरे जाएंगे।

पढ़ाई और रोजगार की चिंता हम करेंगे- CM

सीएम ने कहा कि मेरे बच्चों, पढ़ाई के साथ तुम्हारे रोजगार की भी हम चिंता करेंगे। अलीराजपुर में भी रोजगार मेला लगाकर रोजगार दिए जाएंगे। साथ ही पुलिस, शिक्षक, पटवारी पदों पर भी भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन पात्रों के नाम छूट गए हैं, फिर से सर्वे करके उनका नाम जोड़ा जाएगा और पक्के मकान बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। 

सरकार ने नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए

प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षक वर्ग-1 और शिक्षक वर्ग-2 के 30 हजार से ज्यादा पदों को भरने के लिए 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें वर्ग-1 के 19,200 पद और वर्ग-2 के 11,300 के करीब पद थे। इसके बाद 2200 पद अलग से बाद में जोड़े गए। इन पदों के लिए पात्रता परीक्षा 2019 में आयोजित की गई। इसके रिजल्ट आने के बाद जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 तक सभी चयनित शिक्षकों के सत्यापन की भी प्रक्रिया पूरी कर ली गई, लेकिन इसके बाद भी अभी तक चयनित शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश जारी नहीं किए।

अलीराजपुर Alirajpur शिवराज का ऐलान selected teacher CM Shivraj Announce सीएम शिवराज The Sootr Jobat चयनित शिक्षकों की नौकरी 30 thousand teacher job eligible teacher job