BHOPAL. भोपाल में आज (1 जून) गौरव दिवस मनाया जा रहा है। गौरव दिवस समारोह चार जून तक आयोजित किया जाएगा। चार जून तक चलने वाले इस समारोह में कला, संस्कृति, फूड स्टॉल और खेलों से जुड़े अलग-अलग आयोजन होंगे। प्रदेश में नगर और गांवों का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। वहीं आज गौरव दिवस के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगले साल ( 2024) से 1 जून को सरकारी छुट्टी रहेगी। उन्होंने बताया कि सबको पता रहना चाहिए कि 1 जून को भोपाल आजाद हुआ था।
अगले साल से 1 जून को सरकारी छुट्टी
सीएम ने कहा कि 1 जून को गौरव दिवस मनेगा क्योंकि इस दिन भोपाल भारत में मिला था। इसलिए इस दिन 2024 से हर साल छुट्टी रहेगी। ऐसा करने से आने वाली पीड़ियों को राजा भोज, रानी कमलापति जैसी शहीद-क्रांतिकारियों का इतिहास पता चल सकेगा, जिन्होंने भोपाल को आजाद कराने में अपना सबकुछ त्याग दिया था। बता दें, कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
भोपाल का गौरवपूर्ण इतिहास सबको पता रहे इसके लिए शोध संस्थान जैसी रचना बना कर राजा भोज, रानी कमलापति से लेकर भोपाल का अब तक का पूरा इतिहास उसमें समाहित हो सके, इसके प्रयास किए जाएंगे। अगले वर्ष से 1 जून को भोपाल में अवकाश भी रखा जाएगा: माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/jSKrw5gsCH
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 1, 2023
1 जून को भोपाल हुआ था आजाद
गौरव दिवस के मौके पर शिवराज ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश स्वतंत्र हुआ था, लेकिन भोपाल स्वतंत्र नहीं हुआ था। यहां के नवाब ने भोपाल रियासत को भारत में विलीन करने से इनकार कर दिया था। तब विलीनीकरण आंदोलन चला था। लगातार पौने दो साल भोपाल रियासत में रहने वाले लोगों ने भोपाल को भारत में विलीन कराने के लिए आंदोलन किया। बोरास में हमारे लोग शहीद हुए। भोपाल भारत का हिस्सा बने, इसलिए खून की अंतिम बूंद तक दे दी। अगले साल 1 जून को भोपाल में शासकीय अवकाश रहेगा।
ये खबर भी पढ़िए...
पूरे दिन होंगे कई रंगारंग कार्यक्रम
भोपाल गौरव दिवस में आज (1 जून) दिनभर कई प्रोग्राम होंगे। शाम 6 बजे तक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। एक ही मंच पर चार प्रस्तुतियां होंगी। गीतकार मनोज मुतंशिर भोपाल की गौरव गाथा सुनाएंगे। जबकि श्रेया घोषाल, कॉमेडियन कृष्णा-सुदेश भी इस समारोह का हिस्सा होंगी।
इन्हें भी सम्मानित करेंगे CM
वहीं शिवराज स्वच्छता में स्पेशल काम करने वालों को भी सम्मानित करेंगे। 4 जून तक चलने वाले समारोह में कला, संस्कृति, फूड स्टॉल और खेलों से जुड़े अलग-अलग आयोजन होंगे। शाम को होने वाले कार्यक्रम में पहली बार लेजर शो के माध्यम से भोपाल के मनोरम दृश्यों और विलीनीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों का प्रदर्शन किया जाएगा।