जबलपुर में गणतंत्र दिवस मनाने पहुंचे सीएम शिवराज, बूंदाबांदी ने कार्यक्रमों में डाला खलल, शान ने सुरों से बांधा समां

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में गणतंत्र दिवस मनाने पहुंचे सीएम शिवराज, बूंदाबांदी ने कार्यक्रमों में डाला खलल, शान ने सुरों से बांधा समां

Jabalpur. जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गणतंत्र दिवस समारोह का आगाज करने पहुंचे। शाम करीब 6 बजे वे डुमना हवाई अड्डे पहुंचे जहां भाजपा सांसद राकेश सिंह, सुमित्रा वाल्मीक और विधायकों समेत बीजेपी के नेताओं और पदाधिकारियों ने उनकी आगवानी की। सीएम संस्कारधानी में दो दिवसीय दौरे पर हैं। जहां वे गुरूवार को गैरीसन ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। 



बाल हृदय योजना के लाभार्थियों से किया संवाद



सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दमोहनाका क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की यहां उन्होंने मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के लाभार्थी बच्चों के साथ संवाद किया। वहीं एमएलबी ग्राउंड में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी योजना की लाभार्थी लाड़लियों से भी मिले। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में बीजेपी के पूर्व मंत्री के रिश्तेदार ने किया हर्ष फायर, हवलदार के बेटे की गोली लगने से मौत, आरोपी गिरफ्तार



  • नर्मदा तट पर की महाआरती



    सीएम शिवराज सिंह चौहान नर्मदा तट ग्वारीघाट पहुंचे जहां रंगों से सराबोर भव्य उमाघाट पर नर्मदा महाआरती की। इस दौरान उनके साथ भाजपा के अनेक नेता और जनप्रतिनिधि भी आरती में शामिल हुए। 



    संगीत संध्या में भी की शिरकत



    सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आयुर्वेद कॉलेज ग्राउंड में आयोजित संगीत संध्या में भी शिरकत की। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी ने कार्यक्रमों में खलल जरूर डाला लेकिन शान के सुमधुर गीतों को सुनने काफी संख्या में लोग समारोह में पहुंचे। 



    कल 5 घंटे के लिए जाऐंगे भोपाल




    सीएम शिवराज सिंह चौहान कल के कार्यक्रमों के बीच दोपहर एक बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाऐंगे। हालांकि शाम साढ़े 6 बजे पुनः जबलपुर आने का उनका कार्यक्रम है। यहां वे आयुर्वेद कॉलेज ग्राउंड में सिंगर सोनू निगम की संगीत संध्या में शिरकत करेंगे। 



    ये हैं कल के कार्यक्रम



    • सुबह 7.45 बजे शारदा नगर उद्यान रांझी में पौधारोपण

    • सुबह 9 बजे गैरिसन ग्राउंड सदर में गणतंत्र दिवस समारोह

    • दोपहर 11.45 बजे मॉडल स्कूल में  व्ही आर लेब का उद्घाटन

    • दोपहर 12.15 बजे मॉडल स्कूल में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत विशेष भोज

    • दोपहर 1 बजे जबलपुर से भोपाल प्रस्थान

    • शाम 6.30 बजे भोपाल से डुमना आगमन

    • शाम 7.10 बजे आयुर्वेद कॉलेज में भारत पर्व का कार्यक्रम

    • रात 8.10 बजे आयुर्वेद कॉलेज से डुमना प्रस्थान


    शान ने सुरों से बांधा समां जबलपुर न्यूज़ बूंदाबांदी ने कार्यक्रमों में डाला खलल गणतंत्र दिवस मनाने पहुंचे सीएम शिवराज Shaan tied the knot Drizzle disturbed the programs CM Shivraj arrived to celebrate Republic Day Jabalpur News
    Advertisment