जनदर्शन यात्रा: जनता ने बताई योजना की हकीकत तो अफसरों पर बरसे CM शिवराज

author-image
एडिट
New Update
जनदर्शन यात्रा: जनता ने बताई योजना की हकीकत तो अफसरों पर बरसे CM शिवराज

भोपाल. मध्यप्रदेश में उपचुनावों (BY election) का ऐलान भले ही न हुआ हो। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj) ने चुनाव की कमान संभाल ली है। सीएम रविवार, 12 सितंबर को सतना (Satna) दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने जनदर्शन कार्यक्रम के तहत सभाएं और रोड शो किया। उपचुनाव वाली सीट पर सीएम ने कहा कि रैगांव (Raigaon) में विकास की गंगा बहाएंगे। रैगांव विधानसभा में 300 करोड़ का गेहूं और 150 करोड़ की धान खरीदी गई है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि शिवराजपुर में भगवान शिव का भक्त शिवराज आया है।

फिल्म नायक के अनिल कपूर बने शिवराज

शिवराजपुर में मंच पर सभा को संबोधित करते हुए सीएम फिल्म नायक (Nayak) के अनिल कपूर (Anil kapoor) के अंदाज में दिखे। उन्होंने यहां मंच पर प्रशासन के अफसरों को बुलाकर क्लास लगाना शुरू कर दिया। सीएम ने अफसरों से पूछा कि टंकी फंकी नहीं, बताओ कब तक जांच कर लोगे। 
शिवराज: जनता से बोले- बीच में मत बोले अपन ने यहां अपमानित करने के लिए नहीं बुलाया। ये बता रहे अप्रैल में स्वीकृत हुई। सांसद जी जानकारी दीजिए।

शिवराज- पांच साल पहले टंकी स्वीकृत हुई थी...उसका क्या हुआ। मैं तत्काल निर्देश दे रहा हूं। पांच साल पहले जो स्वीकृत हुई थी। उसकी तत्काल जांच कीजिए। अगर उसमें गड़बड़ी हुई तो कार्रवाई करूंगा। छोड़ूंगा नहीं।
अफसर- 31 मार्च तक हो जाएगी।
सीएम- 31 मार्च तक बीच-बीच में चेक करूंगा। 31 मार्च तक हर हाल में पूरी हो जानी चाहिए...नहीं तो समझ लेना।

8 लाख मकान बनाएंगी सरकार- शिवराज

सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों को सस्ती दर पर राशन प्रदान कर रही है। गरीबों के लिए इस वर्ष 8 लाख मकान बनाये जाएंगे। तीन साल तक सभी गरीबों को मकान बनवाने का पैसा दे दिया जाएगा। कांग्रेस (Congress) ने संबल योजना बंद कर दी थी, हमने उसे फिर प्रारम्भ किया। गरीब प्रतिभाशाली बच्चों की उच्च शिक्षा की फीस सरकार भरेगी।

सामान्य वर्ग के लिए आयोग बनाएगी सरकार

सीएम ने कहा कि प्रदेश में एससी (SC), एसटी (ST) आयोग की तर्ज पर सामान्य वर्ग आयोग (General commission) बनेगा। यह आयोग सामान्य वर्ग के कल्याण का काम करेगा। उन्होंने बताया कि जिले में 7 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज करते हुए बोले - हम कमलनाथ (Kamalnath) जैसे पैसों के लिए रोते नहीं हैं। दो बार कोरोना के कारण प्रदेश में कर आना बंद हुआ। लेकिन फिर भी कर्जा लेकर हमने जनता की सेवा की।

kamalnath Raigaon CONGRESS सीएम शिवराज सतना में शिवराज की घोषणाएं शिवराज का सतना दौरा The Sootr शिवराज बने अनिल कपूर shivraj new plan shivrajpur announcements in satna jansdarshan yatra shivraj scheme by-election cm shivraj satna