अरुण तिवारी, BHOPAL. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन को सीएम ने मिलने के लिए भोपाल बुलाया है। बीजेपी नेताओं के पार्टी छोड़कर कांग्रेस में जाने की अटकलों को लेकर सत्यनारायण सत्तन का ऑडियो सीएम हाउस तक पहुंच गया। इसमें सत्तन गुरु ने पार्टी में वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा जाहिर की थी। वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत ने भी इसी मुद्दे को लेकर असंतोष जताया था। सीएम ने दोनों को मिलने बुलाया है।
शनिवार को भोपाल आएंगे सत्यनारायण सत्तन
सीएम के बुलावे के बाद सत्यनारायण सत्तन शनिवार को भोपाल आएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें सीएम शिवराज ने फोन किया था, भोपाल मिलने बुलाया है। सत्तन गुरु ने कहा कि सीएम हाउस जाकर अपनी बात रखूंगा। पार्टी में उपेक्षा को लेकर चर्चा करेंगे।
'मैंने कुछ गलत नहीं कहा'
सत्यनारायण सत्तन का कहना है कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा है। जो सच था वही कहा है। क्या सचाई को झुठलाया जा सकता है। जो दूसरी पार्टियों से बीजेपी में आ रहे हैं उन्हें पद और सम्मान दिया जा रहा है। इसका अर्थ है कि जो आ रहे वे अपनी शर्तों पर बीजेपी में आ रहे हैं। ऐसे में पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता की अनदेखी हो रही है। जो कार्यकर्ता वर्षों से पार्टी के लिए दरियां उठा रहा है, वो आहत है। क्या बीजेपी को इंदौर में एक भी ऐसा कार्यकर्ता नहीं मिला जो इंदौर विकास प्राधिकरण को संभाल सके।
ये खबर भी पढ़िए..
सत्यनारायण सत्तन ने अपनी ही पार्टी को दिखाया था आईना
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन ने अपनी ही पार्टी को आईना दिखाया था। सत्यनारायण ने कहा था कि मैं सत्य का पुजारी हूं। झूठ बोलने का मेरा काम नहीं है। दीपक जोशी और शेखावत के कांग्रेस में जाने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के आगे चलकर बुरे हाल होने वाले हैं। अभी 2 लोगों की बात कर रहे हैं, इसमें असंख्य जीरो लगेंगे। बीजेपी को वरिष्ठ नेताओं की हाय खा जाएगी।