MP: सीएम की स्व-सहायता समूहों से चर्चा, बेस्ट फेडरेशन को 1 करोड़ का इनाम देंगे

author-image
एडिट
New Update
MP: सीएम की स्व-सहायता समूहों से चर्चा, बेस्ट फेडरेशन को 1 करोड़ का इनाम देंगे

भोपाल. 14 सितंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने स्व सहायता समूहों की महिलाओं के साथ संवाद किया। इस दौरान सीएम ने महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। सीएम ने कहा कि आजीविका मिशन के तहत काम कर रहे क्लस्टर लेबल के बेस्ट फेडरेशन को सरकार 1 करोड़ रुपए का इनाम देगी। इस साल हमारा लक्ष्य समूहों को बैंक लिकेंज के माध्यम से 2550 करोड़ रुपय देने का है। बैंक लिंकेज के अलावा सरकार की तरफ से भी 1050 करोड़ रुपये अलग-अलग कामों के लिए सहायता दी जाएगी।

भोपाल में अजीविका मार्ट

सीएम ने कहा कि स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए हम भोपाल हाट (Bhopal Market) में आजीविका मार्ट की स्थापना करेंगे। स्व-सहायता समूह से जुड़ी सभी बहनों के अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Yojana) बनाए जाएंगे। इस समय प्रदेश में करीब 3 लाख 50 हजार स्व सहायता समूह है। जिनके 3500 क्लस्टर लेवल फेडरेशन (CLF) है। 

सीएम ने सफलता की कहानियां सुनी

सीएम को अपना अनुभन सुनाते हुए रायसेन (Raisen) जिले की कृषि सखी आशा उइके ने बताया कि उन्होंने ढाई सौ महिलाओं को जैविक खेती (Organic farming) के लिए प्रेरित किया है। वहीं, बैतूल (Betul) की रुपाली ठाकरे ने बताया- आजीविका मार्ट पोर्टल पर अपने उत्पाद बेच रहे हैं, इससे बिक्री करने पर हमें 8 से 10 लाख का प्रॉफिट 1 साल में हुआ है। 

आर्थिक सशक्त तो समस्याएं खत्म: CM

शिवराज ने कहा कि एक तरफ अन्याय के खिलाफ लड़ना है और पूरी तरह सशक्त भी होना है। इन सारी चीजों का उत्तर ही है। वह है शिक्षा और सशक्तिकरण। अगर बहनें अपने पैरों पर खड़ी हो जाएं और वह आर्थिक रूप से सशक्त हो जाएं तो आधे से ज्यादा परेशानी खत्म हो जाएगी। 

आत्मनिर्भर महिलाएं Employment samooh Startup ORGANIC FARMING Self help groups स्व सहायता समूह क्लस्टर लेवल फेडरेशन The Sootr CM Shivraj Bhopal Market स्टार्टअप प्लान ayushman bharat yojana समूह की योजनाएं