MP: सीएम ने IAS को तीन कैटेगरी में बांटा, कांग्रेस बोली- BJP कर रही ब्यूरोक्रेसी का अपमान

author-image
एडिट
New Update
MP: सीएम ने IAS को तीन कैटेगरी में बांटा, कांग्रेस बोली- BJP कर रही ब्यूरोक्रेसी का अपमान

भोपाल. राजधानी के मिंटो हॉल में प्रदेश के 35 यूपीएससी टॉपर्स के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने अफसरों की तीन कैटेगिरी (IAS Officer Category) गिनाईं। पहले वह जो रूटीन काम करते हैं। दूसरे जो नियमों (Rules) और कानून (Law) का सहारा लेकर काम में अड़ंगा लगाते हैं, जिन्हें काम रोकने में मजा आता है और तीसरे अफसर समस्या होने पर नियम और कानून के बीच में भी रास्ता निकाल लेते हैं। उन्होंने यूपीएससी टॉपर्स को तीसरे तरह के आईएएस बनने की बात कही।

यह ब्यूरोक्रेसी का अपमान- कांग्रेस

कांग्रेस (Congress) ने सीएम के इस बयान पर एतराज जताया है। कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि पता नहीं भाजपा (BJP) नेता लगातार ब्यूरोक्रेसी पर क्यों सवाल उठा रहे हैं? उनका अपमान क्यों कर रहे हैं। उमा भारती (Uma Bharti), वीडी शर्मा (VD Sharma) के बाद शिवराज जी भी लगातार ब्यूरोक्रेसी (Bureaucracy) पर तंज कस रहे हैं। कही यह चार उपचुनावों में नजर आ रही संभावित हार की खीज तो नहीं है, ठीकरा ढोलने की तैयारी।

बच्चन की कविता को बताया अटलजी की कविता

सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) की प्रसिद्ध कविता- कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती भी सुनाई लेकिन सीएम ने इस कविता को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की कविता बताई। 

IAS Officer Category आईएएस ऑफिसर rules IAS ब्यूरोक्रेसी Harivansh Rai Bachchan CONGRESS Atal Bihari Vajpayee The Sootr Bureaucrac