भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona) के केस दोबारा बढ़ने लगे हैं। इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Cm shivraj) ने गुरुवार को मंत्रालय में आपात बैठक (Corona meeting) ली। इस बैठक में प्रदेश सरकारी के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में सीएम ने प्रदेश में 30 सितंबर तक वैक्सीन (Vaccine) की पहली डोज के 100% लक्ष्य प्राप्ति और कोरोना के साथ अन्य रोगों के नियंत्रण की बात कही है। वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार और कोरोना के केस वाले जिलों के कलेक्टरों से सीएम बात करेंगे।
पड़ोसी राज्यों में केस बढ़ रहे
सीएम शिवराज ने 8 सितंबर को कहा कि मैं प्रदेश की जनता से अपील करना चाहूंगा कि कई जगह कोरोना के केस दोबारा आना शुरू हुए है। केरल (Kerala) की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर में केस बढ़ना शुरू हो गए है। हमारे पड़ोसी राज्यों में भी लगातार केस बढ़ रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी पिछले दो सप्ताह में पॉजिटिव केस बढ़े हैं। सरकार तो अभियान चली रही है। लेकिन सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।
9 सितंबर को 9 नए कोरोना केस
प्रदेश में बुधवार को 24 घंटे में 9 नए केस मिले। इसमें सबसे ज्यादा जबलपुर में 4, इंदौर में 3, भोपाल और रतलाम में 1-1 केस मिला है। इससे पहले 8 सितंबर को प्रदेश में 16 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। इसमें सबसे ज्यादा जबलपुर में 12 मरीज थे। जबलपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। इस कारण जबलपुर में अब कोविड संक्रमितों को अस्पताल में ही भर्ती होना होगा। इससे मना करने पर संबंधी के खिलाफ कलेक्टर ने FIR कराने के निर्देश दिए हैं।