BHOPAL. सामुदायिक नेतृत्व युवा समागम के राज्य स्तरीय सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक ऐसा बयान दे दिया कि जिसने मौजूद युवाओं को हैरान कर दिया। सीएम ने कहा कि अब मेरी उम्र 63-64 साल की हो गई है। ज्यादा से ज्यादा कितना और जिऊंगा, 10 साल, 15 साल या 20 साल। सीएम के दिए इस बयान से मौजूद युवा भौंचक्के रह गए। एक लड़की ने कहा कि मेरी उम्र आपको लग जाए। सीएम ने कहा कि नहीं मेरी उम्र तुमको लग जाए। इस संवाद से माहौल थोड़ा भावनात्मक हो गया। सीएम ने ये बात युवाओं को नेतृत्व कला और व्यवहारिकता सिखाने के लिए कही। सीएम ने कहा कि ऐसा काम करो कि जब दुनिया से जाओ तो लोग कहें कि कोई हस्ती चली गई।
सरकारी सिस्टम नहीं युवा रखेंगे योजनाओं पर नजर
जन अभियान परिषद के राज्य स्तरीय युवा समागम में सीएम ने कहा कि सरकार का अपना एक सिस्टम है लेकिन योजनाओं की निगरानी की जिम्मेदारी युवाओं के हाथों में रहेगी। जिन युवाओं ने जन अभियान परिषद का सीएमसीएलडीपी यानी मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास प्रोग्राम का कोर्स किया है वे युवा सरकार की योजनाओं की निगरानी करेंगे। इनको मानदेय दिया जाएगा और ऐसा सिस्टम बनाया जाएगा कि इनकी रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री के पास हो। सीएम ने कहा कि दौरों के दौरान भी इन युवाओं से फीडबैक लिया जाएगा। सीएम ने कहा कि इस कोर्स का दर्जा भी बाकी ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के बराबर होगा और सरकार की सारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।
चुनावी साल में युवाओं पर नजर
इस चुनावी साल में सीएम की नजर उन युवाओं पर है जो सरकार बनाने के लिए निर्णायक साबित होने वाले हैं। प्रदेश में आधे से ज्यादा वोटर 18 साल से 40 साल तक के युवा हैं। यही कारण है कि सीएम ने इन युवाओं से कहा कि मध्यप्रदेश को बदलने के लिए मुझे आपका साथ चाहिए। इशारा साफ है कि इन युवाओं के बिना प्रदेश की सत्ता पर काबिज नहीं हुआ जा सकता। सीएम ने कहा कि आपके साथ मिलकर ही हम आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाएंगे।
हमारा देश जैसे बढ़ रहा है, वैसे अपना मध्यप्रदेश भी आगे बढ़ रहा है, बदल रहा है। हम इसे और बदलना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए हमें आपका साथ चाहिये। केवल सरकार का साथ नहीं बल्कि समाज और युवाओं का साथ चाहिये। आप केवल साधारण युवा नहीं हैं, बल्कि #CMCLDP के छात्र हैं: CM pic.twitter.com/UEHbmHEcKx
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 4, 2023
कमलनाथ पर निशाना
सीएम ने इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी निशाना साधा। सीएम ने पूछा कि कमलनाथ जी क्या बिगाड़ा था इन बच्चों ने आपका,आपने ये कोर्स ही बंद कर दिया। जनअभियान को घर का रास्ता दिखा दिया। आखिर आपको क्या परेशानी थी, ये बच्चे अधबीच में लटके रह गए। सीएम ने कहा कि लेकिन मामा फिर आ गया। अब ऐसी व्यवस्था करुंगा कि कोई इसे बंद नहीं कर पाएगा।
तीन लाख से उपर होगा बजट
सीएम ने कहा कि युवाओं के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। बीजेपी सरकार बजट को 21 हजार से बढ़ाकर दो लाख 79 हजार करोड़ तक ले गई। सीएम ने कहा कि इस बार बजट तीन लाख करोड़ से उपर का होगा। सीएम ने कहा कि जब मैने लाड़ली लक्ष्मी योजना की बात कही थी तब अफसरों ने कहा कि इंपासिबल लेकिन मैंने कहा कि अब मैं मुख्यमंत्री हूं इसलिए पॉसिबल है। सीएम ने इस मौके पर अपनी बचपन की कहानियां सुनाकर लोगों को लीडरशिप विकसित करने के गुर सिखाए।