BHOPAL. मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा के फोर्टिफाइड चावल को प्लास्टिक का बताने पर सीएम शिवराज भड़क गए। सीएम ने कहा कि जो अंधे हैं, वो देख नहीं सकते। वो भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। पीसी शर्मा ने पहले सरकारी राशन दुकानों पर मिलने वाले चावल को प्लास्टिक का होने का आरोप लगाया था। इसके बाद ये बात सामने आई कि जिस चावल को पीसी शर्मा प्लास्टिक का बता रहे हैं वो फोर्टिफाइड चावल है जो पोषण के लिए जरूरी है।
सीएम शिवराज बोले- कांग्रेस कितना झूठ बोलेंगे
फोर्टिफाइड चावल पोषण के लिए आवश्यक है। कांग्रेसी झूठ बोलने का, भ्रम फैलाने का कुकृत्य और पाप कर रहे हैं। पिछली बार हमने पहनने के लिए जूते दिए तो इन्होंने भ्रम फैलाया कि जूतों से कैंसर हो रहा है।
यह कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन और कुटिलता है। जनता के साथ छल-प्रपंच है। pic.twitter.com/9i7XdpJamI
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 16, 2023
सीएम शिवराज ने कहा कि जो अंधे हैं, वो देख नहीं सकते। वो भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। फोर्टिफाइड चावल पोषण के लिए जरूरी है, लेकिन उस चावल को प्लास्टिक का बताया जा रहा है। आखिर कांग्रेसी कितना झूठ बोलेंगे, कितना भ्रम फैलाएंगे। अब ये तो कुकृत्य है, बल्कि पाप है पाप। इसलिए पाप है ये क्योंकि आप भ्रम फैला दो तो लोग वो फोर्टिफाइड चावल ही नहीं खाएं, जो उनके स्वास्थ्य के लिए बेहतर है।
'मानसिक दिवालियापन नहीं, बल्कि कुटिलता'
सीएम शिवराज ने कहा कि इसी तरह एक बार पिछले चुनाव के पहले हमने जो जूते दिए थे, उसे लेकर ये लोग कहने लगे कि इसे पहनोगे तो कैंसर हो जाएगा। अब ये कांग्रेस का केवल मानसिक दिवालियापन नहीं, बल्कि कुटिलता है। ये जनता के साथ छल-प्रपंच है।
कुपोषण दूर करने के लिए फोर्टिफाइड चावल
आयरन की कमी और कुपोषण दूर करने के लिए राशन के चावल में 1 प्रतिशत फोर्टिफाइड चावल मिला कर दिया जा रहा है। फॉलिक एसिड और विटामिन वाले चावल के ये दाने पकने में समय लेते हैं और प्लास्टिक की तरह खिंचते हैं। अज्ञानता में लोग इन्हें निकालकर फेंक रहे हैं, जबकि ये स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं।
चावल को लेकर कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने उठाया था सवाल
मध्यप्रदेश राशन की दुकानों पर प्लास्टिक का चावल दिया जा रहा है!जिन लोगों को ये चावल दुकानों से दिए गए उन्हीं लोगों ने मुझे ये चावल दिए है,इस मामले को लेकर हम विधानसभा में भी सवाल उठाएंगे। @ChouhanShivraj सरकार द्वारा गरीबों के घरों में प्लास्टिक का चावल मिक्स करके दिया जा रहा है। pic.twitter.com/kxKgvtW5M0
— P. C. Sharma (@pcsharmainc) February 15, 2023
कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था कि मध्यप्रदेश राशन की दुकानों पर प्लास्टिक का चावल दिया जा रहा है। जिन लोगों को ये चावल दुकानों से दिए गए उन्हीं लोगों ने मुझे ये चावल दिए हैं, इस मामले को लेकर हम विधानसभा में भी सवाल उठाएंगे। सरकार द्वारा गरीबों के घरों में प्लास्टिक का चावल मिक्स करके दिया जा रहा है।
सीएम शिवराज ने कमलनाथ ने पूछा एक और सवाल
एक और महाझूठ पत्र बनाने का अभियान कांग्रेस चला रही है।
कांग्रेस और कमलनाथ जी ने माता-बहनों को वचन दिया था कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को 10-10 सिलाई मशीन तथा उनका प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कमलनाथ जी ने वचन पूरा नहीं किया। pic.twitter.com/QrWKSaAHwj
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 16, 2023
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ से सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक और महाझूठ पत्र बनाने का अभियान चला रही है। कांग्रेस और कमल नाथ जी ने माता-बहनों को वचन दिया था कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को 10-10 सिलाई मशीन तथा उनका प्रशिक्षण दिया जाएगा। अब यहां तो मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बन रही है। उन्होंने 10 सिलाई मशीनों का वचन दिया और पूरा नहीं किया। सवाल तो उठेंगे, जवाब उनको देना चाहिए नहीं तो जनता देखेगी।