सीहोर में कवरेज के लिए मीडिया ना दिखने पर PRO पर भड़के शिवराज- सीएम का दौरा हो रहा है और एक भी मीडियावाला नहीं, क्या करते हो तुम

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
सीहोर में कवरेज के लिए मीडिया ना दिखने पर PRO पर भड़के शिवराज- सीएम का दौरा हो रहा है और एक भी मीडियावाला नहीं, क्या करते हो तुम

BHOPAL. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में जारी विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। वे लगातार प्रदेश के कई जिलों का हवाई दौरा कर कार्य की अब तक की प्रगति की जानकारी ले रहे हैं लेकिन सोमवार को अपने गृह जिले सीहोर में विकास परियाजना के निरीक्षण के दौरान कवरेज के लिए मीडिया न दिखने पर सीएम शिवराज भड़क गए और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।



मैं सब देख रहा हूं कवर करो- सीएम शिवराज



दरअसल सीएम नसरुल्लागंज के छिपानेर पहुंचे यहां स्मार्ट सिंचाई योजना के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण करना था। इस दौरान एक भी पत्रकार न दिखने पर जिला सम्पर्क अधिकारी को बुलाकर जमकर फटकर लगाई। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि सीएम का कार्यक्रम है और एक पत्रकार नहीं दिखाई दे रहा। मैं सब कुछ देख रहा हूं कवर करो। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर अब विपक्ष सरकार को घेर रहा है।



यह भी पढ़ेंः Exit Poll में गुजरात में फिर बीजेपी सरकार का अनुमान, हिमाचल में कांग्रेस से कड़ी टक्कर



कांग्रेस विधायक सज्जन वर्मा ने ली चुटकी



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इस मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता और मीडिया दोनों ही आपकी शक्ल देखना नहीं चाहती है। वर्मा ने कहा कि आपकी निकम्मी सरकार के कामकाज को मीडिया कवर नहीं करना चाहता तो आप अधिकारियों को धमकाकर मीडिया से जबरदस्ती कवरेज करवाना चाहते हैं। क्या इस तरह से मीडिया को धमकाकर आप अभिव्यक्ति की आजादी का गला नहीं घोंट रहे हैं।



शिवराज की विदाई तय- सज्जन वर्मा



सच्चाई यह है कि शिवराज सिंह चौहान की एक्टिंग से अब जनता और मीडिया दोनों बोर हो चुके हैं। अधिकारियों को भी अच्छी तरह पता है कि अगले साल कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है और शिवराज की विदाई तय है।



एक्टिंग बंद कर दीजिए- सज्जन वर्मा



वर्मा ने कहा कि मैं सभी ईमानदार अधिकारियों से आव्हान करता हूं कि वह कानून के मुताबिक काम करें और मुख्यमंत्री की धमकियों से बिल्कुल ना डरें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को रोज ही घोषणा करनी है और फर्जी शिलान्यास करने हैं तो मीडिया उनकी नौटंकी को आखिर कब तक कवर करेगा। मुख्यमंत्री जी अब तो आपके भ्रष्टाचार और नाकामियां ही जनता के सामने आएंगी इसलिए एक्टिंग बंद कर दीजिए।

 


सीएम शिवराज अधिकारियों पर बरसे मीडिया न दिखने पर सीएम नाराज सीहोर में विकास योजनाओं का निरीक्षण CM angry on absence of media सीएम शिवराज पीआरओ पर भड़के Water Treatment Plant in Sehore CM Shivraj angry on PRO CM Shivraj Sehore visit