भोपाल में फौजी मेले में सीएम शिवराज ने कहा- हमारी सेना हर चुनौती का जवाब देने में सक्षम है, वह धर्म की जय के लिए काम करती है

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भोपाल में फौजी मेले में सीएम शिवराज ने कहा- हमारी सेना हर चुनौती का जवाब देने में सक्षम है, वह धर्म की जय के लिए काम करती है

BHOPAL. एमवीएम ग्राउंड में 29 मार्च, बुधवार को फौजी मेला आयोजित हुआ। इसका शुभारंभ मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। सीएम ने कहा, हमारी सेना हर चुनौती का जवाब देने में सक्षम है। सेना धर्म की जय के लिए काम करती है। भोपाल की धरती पर हमारी सेना का स्वागत है।  चाहे 1965 हो या 1971, पाकिस्तान ने जब-जब जुर्रत की, हमारे सैनिकों ने उसे सबक सिखा दिया। सर्जिकल स्ट्राइक कर हमने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा। चीन के सैनिकों की गर्दन तोड़कर फेंक दी। दुनिया को बता दिया कि भारत किसी से कम नहीं है। 3 दिन तक चलने वाले इस मेले में भारत की तीनों सेनाओं की सैन्य कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा। 




— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 29, 2023



publive-image



भारत की सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना 



मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, भारत का इतिहास हजारों साल पुराना है। इतनी ही पुरानी वीरता और शौर्य हमारा है। आज मुझे गर्व है कि भारत की सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना है। हमारे पीएम मोदीजी कहते हैं कि हम अपनी तरफ से किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन अगर किसी ने हमें छेड़ा तो हम छोड़ेंगे नहीं। हमारे सैनिकों ने कारिगल में हजारों फीट ऊंची चोटियों पर चढ़कर दुश्मन का सर्वनाश किया था।  शहीदों की याद में भोपाल में शौर्य स्मारक बनाया। यदि सेना के टैंक और हथियार और मिल जाएं, तो इसे ऐसा सजाएंगे कि एक बार देखने पर पूरा सेना का परिचय हो जाए।



ये खबर भी पढ़ें...






तीनों सेनाओं के बैंड एक ही समय पर देंगे परफार्म



30 मार्च से 1 अप्रैल तक शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे तक डीबी मॉल, शौर्य स्मारक और बोट क्लब पर भारतीय सेनाओं के बैंड परफॉर्मेंस देंगे। कार्यक्रम में फ्री एंट्री रहेगी। ऐसा पहली बार है, जब भारतीय थल सेना, जल सेना और वायु सेना के बैंड की परफॉर्म एक ही समय पर होंगी।



सेना की ट्राई सर्विस मीट में शामिल आएंगे पीएम मोदी



सेना की ट्राई सर्विस मीट में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को आएंगे। 30 मार्च को तीनों सेनाओं के प्रमुख सहित सैन्य कमांडरों को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान संबोधित करेंगे। इसके अगले दिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस, तीनों सेनाओं के प्रमुख और सैन्य कमांडरों को संबोधित करेंगे।  


फौजी मेला Chief Minister Shivraj Singh Chouhan inauguration of Army Fair MP News Army Fair मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एमपी न्यूज फौजी मेले का उद्घाटन
Advertisment