सीएम शिवराज का यूथ कॉन्क्लेव में वाग्देवी की प्रतिमा वापस लाने का ऐलान, लोगों ने कहा- I Love You, जवाब में बोले- आई लव यू टू

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
सीएम शिवराज का यूथ कॉन्क्लेव में वाग्देवी की प्रतिमा वापस लाने का ऐलान, लोगों ने कहा- I Love You, जवाब में बोले- आई लव यू टू

संजय गुप्ता, INDORE. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 अक्टूबर को इंदौर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने डेली कॉलेज के यूथ फेस्टिवल में शिरकत की। यहां उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया। शिवराज ने कहा कि ब्रिटेन से वाग्देवी की प्रतिमा भारत लाई जाएगी। सीएम ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करता हूं, यह पहल शुरू की जा रही है, बोलो भारत माता की जय। 



मुख्यमंत्री शिवराज ने यहां भाषण में धर्म-दर्शन, भारतीय परंपरा की चर्चा की। शिवराज ने कहा कि एक बात लिख लीजिए कि आने वाले समय में भारत की विश्व की अगुआई करेगा। रूस हो, यूक्रेन हो, चीन हो, सभी की समस्याओं का हल भारत के पास है। भारत महान इसलिए है कि क्योंकि हम केवल इंसान ही नहीं, समस्त प्राणियों के कल्याण की बात करते हैं। हाल ही में ब्रिटेन में भारतीय मूल के पीएम ऋषि सुनक आए हैं, ऐसे में इस बात की पूरी संभावना बन रही है कि अगले विधानसभा चुनाव के पहले कभी भी यह प्रतिमा मध्य प्रदेश में लाई जा सकती है। इससे धार जिले के साथ ही प्रदेश में बीजेपी इसे बड़े राजनीतिक रूप से भी भुना सकती है। 



प्रतिमा 1875 में मिली थी, 1880 में ब्रिटेन ले जाई गई

 

इतिहासकारों के मुताबिक, 1875 में खुदाई के दौरान यह प्रतिमा भोजशाला में मिली थी। 1880 में अंग्रेजों का पॉलिटिकल एजेंट मेजर किनकेड इसे लेकर इंग्लैंड चला गया था। ये मूर्ति वर्तमान में लंदन के ब्रिटिश म्यूजियम ग्रेट रसल स्ट्रीट में है। यहां पर 500 से ज्यादा प्रतिमाएं रखी हुई है। 



धार में ऐतिहासिक भोजशाला राजा भोज ने बनवाई थी,  परमार वंश के राजा भोज ने 1010 से 1055 ईसवी तक शासन किया था। बताया जाता है कि 1034 में उन्होंने सरस्वती सदन की स्थापना की थी औऱ् राजा भोज के शासनकाल में ही यहां मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई थी। 



खिलजी के युद्ध के समय बना मकबरा



1305 से 1401 के बीच अलाउद्दीन खिलजी और दिलावर खां गौरी की सेनाओं के साथ माहकदेव और गोगादेव की लड़ाई हुई थी। 1456 में महमूद खिलजी ने मौलाना कमालुद्दीन के मकबरे और दरगाह का निर्माण यहां कराया। बाद में यहां पर राजवंश काल में मुस्लिम समाज को नमाज के लिए अनुमति दे दी गई, क्योंकि यह इमारत अनुपयोगी पड़ी थी। हिंदुओं का दावा है कि भोजशाला सरस्वती का मंदिर है,  दूसरी ओर मुस्लिम इसे कमालुद्दीन मौलाना की दरगाह बताते हैं।



हाईकोर्ट बेंच में चल रहा है केस, प्रतिमा लाने की भी मांग



भोजशाला को लेकर इंदौर हाईकोर्ट की बेंच में दो मई को याचिका दायर हुई थी। इसमें भोजशाला पूर्णत: हिंदुओं के अधिकार में देने की मांग की गई है। इसके लिए प्रमाण भी प्रस्तुत किए गए हैं। याचिका लगाने वाले हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस के प्रदेश अध्यक्ष आशीष जनक ने बताया कि याचिका के माध्यम से हम चाहते हैं कि भोजशाला से ब्रिटिश संग्रहालय भेजी गई मां सरस्वती की प्रतिमा पुनः स्थापित की जाए। भोजशाला की पूरी वीडियोग्राफी व कलर फोटोग्राफी की जाए। आशीष ने बताया कि वर्तमान में हर मंगलवार को हिंदुओं को पूजा की और हर शुक्रवार को मुस्लिमों को नमाज पढ़ने की अनुमति है। 



हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस का दावा- भोजशाला में सनातनी परंपरा के निशान मिटाए जा रहे



आशीष का आरोप है कि मुस्लिमों द्वारा भोजशाला की दीवारों पर, जमीन पर, जो सनातनी संस्कृति के निशान हैं, उन्हें साजिश के तहत मिटाया जा रहा है। यज्ञशाला को अपवित्र किया जा रहा है। भोजशाला विवाद में हिंदू पक्ष ने हरिशंकर जैन अधिवक्ता के माध्यम से याचिका दायर कर पूर्ण परिसर हिंदुओं को देने की मांग की है। याचिका हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजना अग्निहोत्री व कुलदीप तिवारी व धार में रहने वाले प्रदेश अध्यक्ष आशीष जनक, आशीष गोयल, मोहित गर्ग, सुनील सारस्वत, रोहित खंडेलवाल ने दाखिल की। आशीष ने बताया कि नाम से ही स्पष्ट है कि ये राजा भोज के समय में पूजास्थल था। याचिका में भोजशाला की 33 फ़ोटो भी दाखिल की गई हैं। जिसमें देवी-देवताओं के चित्र व संस्कृत के श्लोक लिखे हुए हैं। याचिका में मां वाग्देवी की प्रतिमा लंदन स्थित संग्रहालय से वापस लाने की मांग भी की गई है।



मुख्यमंत्री की घोषणा के राजनीतिक मायने



धार जिले में कांग्रेस बीजेपी पर हावी रही है। यहां की सात विधानसभा सीटों पर साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने छह सीटें जीती और बीजेपी को केवल धार सीट मिली। बाद में उपचुनाव में बीजेपी ने बदनावर की सीट फिर से जीती जब राजवर्धन दत्तीगांव बीजेपी में चले गए। वहीं जिले की गंधवानी, धामनोद, मनावर, कुक्षी, सरदारपुर सीट कांग्रेस के पाले में हैं। इस  घोषणा से सीएम ने धार के साथ ही पूरे प्रदेश के हिंदु वोट को एकजुट करने की कोशिश की है।



वीडियो देखें - 




सीएम शिवराज सिंह वाग्देवी प्रतिमा राजा भोज वाग्देवी प्रतिमा महत्व वाग्देवी प्रतिमा ब्रिटेन एमपी न्यूज Raja Bhoj Vagdevi Statue Importance Vagdevi Statue in Britain CM Shivraj Singh Vagdevi Statue