भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona) के केस दोबारा बढ़ने लगे हैं। इसको लेकर सरकार अलर्ट है। सीएम शिवराज सिंह चौहान (Cm shivraj) ने गुरुवार को आपात बैठक (Corona meeting) बुलाई है। इस बैठक में आने वाले समय में प्रदेश में पाबंदियों को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा सीएम ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के केसेस को लेकर चिंता जाहिर की है। मुख्यमंत्री ने सभी से सतर्क रहने की अपील की है।
पड़ोसी राज्यों में केस बढ़ रहे
सीएम शिवराज ने 8 सितंबर को कहा कि मैं प्रदेश की जनता से अपील करना चाहूंगा कि कई जगह कोरोना के केस दोबारा आना शुरू हुए है। केरल (Kerala) की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर में केस बढ़ना शुरू हो गए है। हमारे पड़ोसी राज्यों में भी लगातार केस बढ़ रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी पिछले दो सप्ताह में पॉजिटिव केस बढ़े हैं। सरकार तो अभियान चली रही है। लेकिन सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।
8 सितंबर को 16 नए कोरोना केस
स्वास्थ्य विभाग (Health Ministry) ने 8 सितंबर को बताया कि प्रदेश में 137 एक्टिव मरीज है। शाम 6 बजे तक की स्थिति में प्रदेश में 16 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा जबलपुर में 12 मरीज और भोपाल में 2 मरीज है। इनके अलावा इंदौर (Indore) और राजगढ़ में एक-एक कोरोना मरीज मिला है।