CM की सभा: जनता ने बताया भ्रष्टाचार, मंच पर तहसीलदार, CMO और इंजीनियर सस्पेंड

author-image
एडिट
New Update
CM की सभा: जनता ने बताया भ्रष्टाचार, मंच पर तहसीलदार, CMO और इंजीनियर सस्पेंड

टीकमगढ़. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 सितंबर को टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले पहुंचे। यहां सीएम ने जनदर्शन यात्रा कार्यक्रम (Jandarshan yatra) में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कई घोषणाएं की। साथ ही शिवराज (CM shivraj) ने एक लाख नौकरियां देने का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि अभी कुछ महीनों में ही एक लाख सरकारी नौकरियां (Govt jobs) निकाल रहे हैं, जो पुलिस (Police) से होकर शिक्षक तक जाएंगी। सरकारी के साथ प्राइवेट नौकरी दिलाने के प्रयास भी करेंगे।

चौपाल पर ही जांच होगी- CM शिवराज

सीएम जब निवाड़ी (Niwari) जिले की जेरोन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान जनता ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) में भारी भ्रष्टाचार की शिकायत की। जिसके बाद सीएम ने मौके पर ही सीएमओ और इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। साथ ही सीएम ने अन्वेषण ब्यूरों को अधिकारियों की जांच के निर्देश दिए हैं। 

पृथ्वीपुर को आइडियल विधानसभा बनाएंगे

सीएम ने उपचुनाव (By election) वाली विधानसभा सीट पृथ्वीपुर में कहा कि यहां के महाविद्यालय में एम.ए, एम. कॉम की कक्षाएं भी खोली जाएंगी। ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा भी यहीं मिल सके। पृथ्वीपुर को विकास की दृष्टि से आइडियल विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पृथ्वीपुर में नई मंडी बनाई जाएगी और यहां का अदरक, सब्जी और बाकी सब चीजें यहीं बिकेंगी। जरूरत पड़ी तो यहां प्रोसेसिंग प्लांट की हम कोशिश करेंगे। 

पृथ्वीपुर के तहसीलदार सस्पेंड

सीएम शिवराज ने पृथ्वीपुर की सभा में कहा कि अभी मुझे एक और शिकायत मिली है। वो है पृथ्वीपुर के तहसीलदार अनिल तालिया की। उन्होंने जनता से पूछा कि पैसा लेकर हेराफेरी हो रही है। जिस पर लोगों ने कहा- हां हो रही है। इसके बाद सीएम ने मंच से अनिल तालिया को सस्पेंड कर दिया। साथ ही जांच के आदेश दिए।

CM Shivraj सीएम शिवराज The Sootr प्रधानमंत्री आवास योजना Tikamgarh niwari jandarshan yatra जनदर्शन यात्रा टीकमगढ़ और निवाड़ी शिवराज की घोषणाएं शिवराज की जनसभा cm jandarshan yatra cmo suspend