भोपाल में शिवराज बोले- कमलनाथ इधर-उधर की बात करके सवालों से बचते हैं, ‘कमल’ का ट्वीट- ऊटपटांग बातें कर मजाक क्यों उड़वा रहे हैं

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
भोपाल में शिवराज बोले- कमलनाथ इधर-उधर की बात करके सवालों से बचते हैं, ‘कमल’ का ट्वीट- ऊटपटांग बातें कर मजाक क्यों उड़वा रहे हैं

BHOPAL. मध्य प्रदेश में इस समय चुनावी सरगर्मी बढ़ी हुई है। वजह- इस साल आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में वाद-विवाद छिड़ा हुआ है। एक नेता सोशल मीडिया या किसी मंच पर सवाल पूछता है तो दूसरा उसका जवाब देता है।    



कांग्रेस ने कोई वादा पूरा नहीं किया- शिवराज

 

शिवराज सिंह चौहान ने 6 फरवरी को फिर कमलनाथ और कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। कहा- 2018 में कमलनाथ ने कई झूठे वादे किए। जितने उनकी समझ में आए, सब वचनपत्र (मैनिफेस्टो) में लिख दिए। जिन वादों को पूरा करने का वचन देकर सत्ता में आए, उनमें से कोई पूरा नहीं किया। मैं यही सच जनता के सामने उजागर करना चाहता हूं कि कांग्रेस झूठ बोलती है, कमलनाथ झूठ बोलते हैं। जो कहते हैं वो कभी नहीं करते। इसलिए उन्होंने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। वो इधर-उधर की बातें करके सवालों से बचते हैं, लेकिन जनता के बीच में सच उजागर करना हमारी ड्यूटी है।



कृषि यंत्रो पर अनुदान देने की बात थी, कितना दिया बता तो दो- शिवराज



शिवराज ने तंज कसते हुए ये भी कहा कि 2018 के वचन पत्र में कमलनाथ जी आपने लिखवाया था आर्थिक कृषि यंत्,र जिनकी लागत 2 लाख रुपए तक है, उस पर 50% अनुदान दिया जाएगा। सवा साल में आपने कितना अनुदान दिया ये तो बता दो...?? एक धेला नहीं दिया गया। अनुदान देना तो दूर की बात है, कई योजनाओं के अनुदान बंद कर दिए। मुझे पता है कि वो फिर से ट्विटर की चिड़िया उड़ाएंगे (शिवराज के सवालों का कमलनाथ ट्विटर पर जवाब देते हैं)। हालांकि उनके नेता ही आजकल उनके हाथ के तोते उड़ा रहे हैं। हाथ जोड़ते हुए तो कहीं दिख नहीं रहे, लेकिन आपस में जरूर युद्ध शुरू हो गया है।



आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं






कमलनाथ का शिवराज को ट्वीट- पद की गरिमा का तो ध्यान रखिए




— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 6, 2023



वीडियो देखें - 




MP News एमपी न्यूज एमपी विधानसभा चुनाव 2023 BJP-Congress Strategy Shivraj Kamalnath Question-Answer MP Assembly 2023 BJP Congress Allegation Each Other शिवराज कमलनाथ सवाल-जवाब बीजेपी कांग्रेस रणनीति बीजेपी कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप