Advertisment

भोपाल में सीएम शिवराज का ऐलान- वीर तेजाजी बोर्ड बनेगा, स्कूलों में पढ़ाया जाएगा जाट समाज का इतिहास, तेजादशमी पर ऐच्छिक अवकाश

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल में सीएम शिवराज का ऐलान- वीर तेजाजी बोर्ड बनेगा, स्कूलों में पढ़ाया जाएगा जाट समाज का इतिहास, तेजादशमी पर ऐच्छिक अवकाश

अजय छाबरिया, BHOPAL. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जाट महाकुंभ में रविवार (14 मई) को कई ऐलान किए। उन्होंने कहा कि वीर तेजाजी बोर्ड गठन किया जाएगा और तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस तेजादशमी पर प्रदेश में ऐच्छिक अवकाश रहेगा। साथ ही सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश के स्कूलों में अब जाट समाज के इतिहास को भी पढ़ाया जाएगा। वहीं  महाकुंभ में सीएम शिवराज के बाद पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैंने आपकी मांगें सुनीं, घोषणाएं सुनीं। अब कमलनाथ तो घोषणा मशीन नहीं है। मैं घोषणा नहीं करता, क्रियान्वयन में विश्वास रखता हूं। आपके अगले सम्मेलन में आपको हिसाब दूंगा। घोषणा करना आसान है। रविवार (14 मई) को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में जाट समाज के महाकुंभ का आयोजन किया गया।





टिकट की मांग संगठन पहुंचाएंगे- सीएम 





मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव हैं और हर पार्टी किसी भी समाज को नाराज नहीं करना चाहेगी। जाट महाकुंभ में समाज के लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों से ही टिकट की मांग की। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समाज के लोगों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनने की मांग पर कहा कि टिकट देने की मांग को पूरा करना मेरे बस में नहीं है। मैं आप लोगों से झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन यह बता दूं की वर्तमान सरकार में जाट समाज के दो विधायक हैं और वे ही बहुतों पर भरी पड़ रहे हैं। फिर भी समाज की ये मांग संगठन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।





ये भी पढ़ें...

Advertisment











वीर तेजाजी बोर्ड का गठन और तेजादशमी पर ऐच्छिक अवकाश की घोषणा

Advertisment





जाट शक्ति प्रदर्शन में जाट समाज की मांग पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीर तेजाजी बोर्ड के गठन की घोषणा की। साथ ही तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस पर तेजादशमी पर ऐच्छिक अवकाश का भी ऐलान किया। साथ ही सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में जाट समाज के इतिहास को भी पढ़ाया जाएगा। महाकुंभ में सीएम ने शैक्षणिक भवन की  भूमि की मांग पर भी सहमति जताते हुए कहा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भूमि के लिए मंत्री कमल पटेल को अधिकृत कर रहा हूं।  





वीडियो देखें







Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Jat Mahakumbh in MP Jat Mahakumbh in Bhopal CM Shivraj Singh announced in Jat Mahakumbh announcement in Jat Mahakumbh मप्र में जाट महाकुंभ भोपाल में जाट महाकुंभ सीएम शिवराज सिंह ने जाट महाकुंभ में किए ऐलान जाट महाकुंभ में ऐलान
Advertisment