'शिव-नमो' मुलाकात: MP में खुलेंगे CM राइज स्कूल, PM ने दिया चंदन की खेती का सुझाव

author-image
एडिट
New Update
'शिव-नमो' मुलाकात: MP में खुलेंगे CM राइज स्कूल, PM ने दिया चंदन की खेती का सुझाव

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने 30 सितंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। इस बैठक के बाद शिवराज ने कहा कि विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिला। मैंने मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona) महामारी और वैक्सीनेशन (Vaccination) की स्थिति की जानकारी दी। मैंने उन्हें बताया कि कम बारिश के कारण हमारे कुछ बांध खाली रह गए। साथ ही प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश में चंदन की खेती का सुझाव दिया। इसके अलावा इथेनॉल पॉलिसी पर भी विचार-विमर्श हुआ।

CM राइज स्कूल खोलेंगे

शिवराज ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए मध्यप्रदेश में हर 25 से 30 किलोमीटर के दायरे में एक विद्यालय खोल रहे हैं। इन्हें हमने सीएम राइज स्कूल नाम दिया है। जिसके तहत बच्चे बसों से पढ़ने आएंगे और शाम को बस उन्हें घर तक छोड़ेगी। इन स्कूलों के लिए टीचर्स का चयन मौजूदा टीचर्स में से इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ऐसे 350 स्कूल खोले जा रहे हैं। 

चंदन की खेती का सुझाव

सीएम के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में चंदन की खेती का सुझाव दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि क्रॉप पैटर्न बदलाना चाहिए। इसको लेकर शिवराज ने कहा कि यह किसानों के लिए प्रधानमंत्री का सुझाव बेहतर विकल्प है। चंदन के अलावा बांस की पैदावार के लिए अमरकंटक व अन्य स्थानों को चिन्हित किए जाएंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश में आगामी उपचुनाव के मद्देनजर भी दोनों की मुलाकात अहम मानी जा रही है।

BJP PM modi and shivraj cm change शिवराज की मीटिंग शिवराज और मोदी की मुलाकात Shivraj The Sootr shivraj and modi meeting