मध्य प्रदेश में कोविड को लेकर सीएम शिवराज की अहम बैठक, अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की मॉकड्रिल के दिए निर्देश

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में कोविड को लेकर सीएम शिवराज की अहम बैठक, अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की मॉकड्रिल के दिए निर्देश

BHOPAL. कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान और कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह ने अधिकारियों को कई आदेश जारी किए।





'बूस्टर डोज पर करें फोकस'





बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना बढ़ने की अभी पहले जैसी कोई बात नहीं है, फिर भी अस्पतालों में तैयारी पूरी रखी जाए। जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाया है, उन्हें बूस्टर डोज लगाना शुरू करें।





'ऑक्सीजन प्लांट की मॉकड्रिल कराएं'





सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से सावधान रहने के साथ-साथ इलाज के लिए अस्पतालों में आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था रखने और अस्पतालों में लगे ऑक्सीजन प्लांट की मॉकड्रिल कराने के भी निर्देश जारी किए। सीएम ने साफतौर पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्लांट चालू हालत में रहें यह सुनिश्चित किया जाए। 



CM Shivraj Singh Chauhan अस्पताल ऑक्सीजन गैस प्लांट कोरोना अपडेट्स Hospital Oxygen Gas Plant Corona Updates सीएम शिवराज सिंह चौहान एमपी न्यूज MP News updates