इंदौर मेयर पुष्यमित्र भार्गव पर सीएम शिवराज या प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा किसका स्नेह ज्यादा, तस्वीरें बयां कर रही हकीकत, जानिए सच

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
इंदौर मेयर पुष्यमित्र भार्गव पर सीएम शिवराज या प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा किसका स्नेह ज्यादा, तस्वीरें बयां कर रही हकीकत, जानिए सच

INDORE. संजय गुप्ता, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव पर किसका स्नेह ज्यादा है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का या फिर प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का? इस सवाल का जवाब एक बार फिर राजनीतिक हलकों में भोपाल से सामने आई तस्वीरों ने ही इसकी हकीकत बता दी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान से सौहाद्रपूर्ण भेंट इन फोटो में दिख रही है तो वहीं वीडी शर्मा के साथ महापौर की मुलाकात बेहद आत्मीय और अपनापन लिए हुए ही साफ दिख रही है। सीएम के साथ हाथ जोड़कर सामान्य मुलाकात है तो वहीं वीडी के साथ बड़े और छोटे भाई के रूप में स्नेही मुलाकात है, जिसमें वीडी उन्हें गले लगाकर दुलार कर रहे हैं।  महापौर और उनकी परिषद नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से भी मिली, लेकिन वह भी एक औपचारिक तौर पर ही सौहाद्रपूर्ण मुलाकात रही। 



ABVP के समय के पुराने संबंध आज भी कायम



महापौर और वीडी शर्मा के बीच के यह संबंध सालों पुराने एबीवीपी के समय के हैं, जब शर्मा प्रांत में थे और भार्गव एबीवीपी इंदौर की नगर कार्यकारिणी में, गौरव रणदिवे भी उस समय नगर कार्यकारिणी में थे। तभी से दोनों के संबंध मधुर रहे हैं। जब महापौर पद के रूप में भार्गव ने शपथ ली, तब भी शिवराज सिंह चौहान नहीं आए थे लेकिन वीडी शर्मा पूरे समय मौजूद रहे। जब भी दोनों मंच पर रहे हैं, भार्गव ने वीडी शर्मा को बड़े भाई के रूप में ही संबोधित किया है। 



सीएम और महापौर के संबंध अभी भी मधुर होना बाकी



जब महापौर के टिकट को लेकर जद्दोजहद चल रही थी, तब डॉ. निशांत खरे सीएम चौहान की पहली पसंद थे और उनका नाम भी लगभग फाइनल हो गया था। लेकिन बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ ही अन्य स्तरों पर आई आपत्तियों के बाद भार्गव का टिकट फाइनल हो गया। तभी से सीएम और महापौर के संबंधों में वैसी मधुरता नहीं देखी गई जो वीडी और महापौर के बीच देखी जाती है। हाल में जब निगमायुक्त के लिए भी महापौर ने पसंद के अधिकारी सुझाए तो उसे अनसुना कर दिया गया और उनकी पसंद को तवज्जो नहीं मिली। अभी भी निगम के कई प्रोजेक्ट भोपाल स्तर से अटक रहे हैं। ऐसे में अभी भी महापौर को सीएम के आशीर्वाद की जरूरत बनी हुई है और शहर हित में भी यह जरूरी है, तभी बड़े प्रोजेक्ट संभव हो सकेंगे। महापौर और पूरी परिषद इसी में जुटी हुई है। 



इंदौर गौरव दिवस के लिए किया आमंत्रित



सभी को महापौर ने 31 मई को हो रहे इंदौर गौरव दिवस के मुख्य आयोजन के लिए आमंत्रित किया और शहर से जुड़े कुछ बड़े मुद्दों पर चर्चा की। यह मुलाकातें 20 से 30 मिनट तक चली। इस दौरान वैध हुई कॉलोनियों को लेकर सीएम और मंत्री सभी को धन्यवाद दिया गया और आने वाली क़ॉलोनियों के लिए भी जल्द प्रक्रिया करने की बात कही गई। साथ ही अमृत टू व अन्य योजनाओं को लेकर महापौर ने सीएम व नगरीय प्रशासन मंत्री से लंबी चर्चा की। साथ ही इन सभी को हाल ही में पहली बार पेश हुए डिजिटल बजट की कॉपी दी गई। मुलाकात के दौरान परिषद के सदस्य राजेंद्र राठौर, राजेश उदावत, अभिषेक बबलू शर्मा, अश्विनी शुक्ला, निरंजन सिंह चौहान, नंदकिशोर पहाडिया व अन्य मौजूद थे।


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा BJP state president VD Sharma CM Shivraj Singh Chouhan इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव मध्यप्रदेश सरकार सीएम शिवराज सिंह चौहान Government of Madhya Pradesh नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह Indore Mayor Pushyamitra Bhargava Urban Administration Minister Bhupendra Singh
Advertisment