भोपाल. सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि वितरण की। सीएम (cm shivraj) ने सिंगल क्लिक के माध्यम से ग्वालियर, चंबल संभाग और विदिशा (vidisha) जिले के बाढ़ प्रभावितों के खाते में 31.51 करोड़ रुपए की सहायता राशि (flood Relief fund) पहुंचाई। इस दौरान शिवराज ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति हैं। अगर बाढ़ राहत के काम में गड़बड़ी पाई तो किसी को नहीं छोडूंगा।
110 करोड़ की सहायता राशि डाल चुके
सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग एक लाख 27 हजार बाढ़ पीड़ितों के खातों में लगभग 110 करोड़ रुपए हम डाल चुके हैं। बाकी सामाजिक संस्थाओं से मिली सहायता अलग है। फसल के नुकसान के पैसे अलग सेआरबीसी 6 (4) के अंतर्गत आएंगे। कोशिश यह थी कि संकट के समय अपनी जनता को कोई परेशानी न हो।
तीसरी लहर पर चिंता जाहिर की
शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना (corona) के केस बढ़ रहे हैं। हम तीसरी लहर (third wave) को रोकने की दिन रात कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उसमें आप का सहयोग और सावधानी जरूरी है। टीकाकरण (vaccination) में ग्वालियर-चंबल संभाग (gwalior chambal) में हम थोड़े पिछड़ गए हैं। पूरी ताकत के साथ फिर टीकाकरण अभियान क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी के साथ मिलकर करने की जरूरत है।