BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम शिवराज पहुंचे, वीडी बोले- कर्नाटक पर क्या चर्चा करना, मध्यप्रदेश के विकास पर करेंगे चर्चा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम शिवराज पहुंचे, वीडी बोले- कर्नाटक पर क्या चर्चा करना, मध्यप्रदेश के विकास पर करेंगे चर्चा

Bhopal. भोपाल में प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन हो रहा है। बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी हिस्सा लिया। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों और प्रदेश के विकास कार्यों पर बैठक में चर्चा की जाएगी। कर्नाटक की हार को नजरअंदाज करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक पर क्या चर्चा करनी, चर्चा तो हम अपने मध्यप्रदेश के विकास को लेकर करेंगे। 



कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे 1168 सदस्य




बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विशेष आमंत्रित और स्थाई सदस्य, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी सदस्य, राष्ट्रीय पदाधिकारी, लोकसभा और राज्यसभा सदस्य, सभी विधायक, विभिन्न मोर्चों के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री, प्रकोष्ठों के संयोजक, समेत समस्त जिला अध्यक्ष, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष और निगम मंडलों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष शामिल हुए हैं। कुल 1168 सदस्यों का इस बैठक में जमावड़ा लगा है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • भोपाल में उद्योग मंत्री दत्तीगांव बोले- कमलनाथ की घोषणाएं सीताहरण करने वाले रावण जैसी, जनता नहीं आएगी छलावे में



  • हर लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान




    बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि बीजेपी हर लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है। समस्त बूथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे। जिसमें मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा। 29 मई को पूरे प्रदेश में एक साथ पत्रकार वार्ताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायकों के साथ पदाधिकारी मीडिया को केंद्र सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा देंगे। प्रेस वार्ता के बाद सोशल मीडिया इंफ्लुअर्स के साथ बैठक कर सरकार की उपलब्धियों को जनता से साझा किया जाएगा। 



    बीजेपी छेड़ेगी संपर्क अभियान




    बीजेपी के आलाकमान के निर्देशों के तहत बीजेपी संपर्क अभियान छेड़ेगी जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता देश में 51 रैलियां करेंगे। 396 लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं की जाएंगी। जिनमें केंद्रीय मंत्री या पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। पार्टी संपर्क अभियान के जरिए हर लोकसभा में 250 विशिष्ट परिवारों से संपर्क साधेगी। प्रदेश के प्रभावशाली व्यक्तियों जैसे खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति, शहीद और अन्य प्रसिद्ध परिवारों के बीच बीजेपी के नेता पहुंचेंगे। 


    Bhopal News भोपाल न्यूज़ BJP state working committee meeting CM Shivraj reached the meeting BJP will start contact campaign BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बैठक में सीएम शिवराज पहुंचे बीजेपी छेड़ेगी संपर्क अभियान