नर्मदापुरम में सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, कहा-अब लाड़ली बहना योजना बनाएंगे, निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग की पात्र महिलाओं की करेंगे मदद

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
नर्मदापुरम में सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, कहा-अब लाड़ली बहना योजना बनाएंगे, निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग की पात्र महिलाओं की करेंगे मदद

NARMADAPURAM. नर्मदा जयंती के अवसर पर शनिवार को नर्मदापुरम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए क​हा कि अब 'लाड़ली बहना' योजना बनाई जाएगी। इसमें निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग की पात्र महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति माह यानी हर साल ₹12 हजार दिए जाएंगे। इस योजना पर पांच वर्षों में अनुमानित 60 हजार रुपए करोड़ खर्च होंगे। मुख्यमंत्री ने पत्नी साधना सिंह के साथ मां नर्मदा की पूजा-अर्चना के बाद महाआरती की। मंच से सभी को मुट्ठी बांधकर पांच संकल्प दिलाए। उन्होंने कहा नशा मुक्त शहर, स्वच्छता में नंबर शहर बनाएंगे। उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर की तरह नर्मदा कॉरिडोर बनाया जाएगा।





सेठानी घाट को दुल्हन की तरह सजाया





सीएम ने कहा कि यहां जीवनदायिनी पुण्य सलिला मां नर्मदा का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। अमरकंटक से लेकर गुजरात तक हर घाट पर नर्मदा जयंती के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। नर्मदापुरम में भी नर्मदा जयंती और शहर का गौरव दिवस दोनों एक साथ मनाया गया। नर्मदा जयंती और गौरव दिवस को लेकर सभी घाटों और शहर को सजाया गया है। सेठानी घाट दुल्हन सा नजर आ रहा है।





ये खबर भी पढ़ें...











इंद्रधनुषी रोशनी से घाटों को सजाया गया





नर्मदा जयंती के साथ ही नर्मदापुरम के गौरव दिवस से पूर्व घाटों की विशेष रूप से सफाई के साथ ही रंगाई, पुताई आकर्षक साज सज्जा व रंगबिरंगी इंद्रधनुषी रोशनी से घाट और अधिक आकर्षक हो गए हैं। प्रमुख चाैराहों पर सौंदर्यीकरण के तहत शाम के समय विशेष विद्युत सजावट भी की गई है। मंच पर प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, सांसद राव उदयप्रताप सिंह, विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा, विजयपाल सिंह, प्रेमशंकर वर्मा, ठाकुरदास नागवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, जिला प्रभारी सीमासिंह, जितेंद्र लीटोरिया ने मां नर्मदा का अभिषेक पूजन किया।





सीएम ने किया 79 करोड़ विकास कार्यों का शुभारंभ





शनिवार को नर्मदापुरम में मुख्यमंत्री मुख्य समारोह में शामिल हुए। उन्होंने मां नर्मदा के पूजन के बाद करीब 79 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। सीएम ने अधोसंरचना के तहत 2 करोड़ के विकास कार्य, लीगेसी बेस्ट रेमिडिएशन 3.42 करोड़, 5.53 करोड़ से बने रेलवे ओवरब्रिज, 11.26 करोड़ से बने नए कमिश्नर भवन का लोकार्पण किया। इसके अलावा, दशहरा मैदान में 1.97 लाख से बनने वाले ऑडिटोरियम का भूमिपूजन भी किया।





वीडियो देखें- 







MP News एमपी न्यूज Ladli Bahna Yojana लाड़ली बहना योजना सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान CM Shivraj big announcement Narmada Jayanti in Narmadapuram नर्मदापुरम में नर्मदा जयंती