भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार अवैध शराब के खिलाफ सख्त कानून लाएगी। विधेयक को विधानसभा के इसी सत्र में पेश किया जाएगा। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था एवं आपदा प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
अपराधियों पर सख्ती होगी
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश सरकार अवैध शराब का धंधा करने वाले अपराधियों के लिए कठोरतम कानून बनाने की तैयारी में है। साथ ही सरकार दूसरे राज्यों से आ रही अवैध शराब की रोकथाम के लिए संबंधित राज्यों से बात करेगी। अगर डिस्टलरीज भी नियम के खिलाफ काम करेंगी, तो उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गृह विभाग की मीटिंग में ऑपरेशन मुस्कान पर चर्चा
डीजीपी ने बताया कि 15 जुलाई से शुरू हुए ऑपरेशन मुस्कान में 938 बच्चे रिकवर किये गए, जिसमें 117 बेटे, शेष बेटियां हैं। ऑनलाइन गेम में पैसा लगाने से बच्चे बचें, गेम कंपनियों पर कैसे कार्रवाई करें, इस पर भी चर्चा हुई।
शिवपुरी के बाढ़ के हालात पर भी चर्चा
बैठक के बीच मुख्यमंत्री ने शिवपुरी कलेक्टर से चर्चा की। विभाग ने बारिश की वर्तमान स्थिति पर प्रेजेंटेशन दिया। शिवपुरी में बारिश के बीच पार्वती नदी की बाढ़ में कुछ गांव फंसे हैं। एसडीआरएफ की टीम मौके पर है, एनडीआरएफ की टीम रवाना हो चुकी है। जबलपुर-ग्वालियर से एसडीआरएफ की अतिरिक्त टीमें भेजने के निर्देश दिए गए हैं। फंसे लोगों को एयरलिफ्ट कराने के लिए एयरफोर्स से संपर्क किया गया है। मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत को हालात पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।