छतरपुर के बागेश्वर धाम पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान, धीरेंद्र शास्त्री बोले- हम किसी पार्टी के नहीं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
छतरपुर के बागेश्वर धाम पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान, धीरेंद्र शास्त्री बोले- हम किसी पार्टी के नहीं

CHHATARPUR. छतरपुर के बागेश्वर धाम में सीएम शिवराज सिंह चौहान सामूहिक कन्या विवाह समारोह में शामिल हुए। सीएम शिवराज ने धीरेंद्र शास्त्री के साथ-साथ जनता को भी संबोधित किया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सीएम शिवराज की खूब तारीफ की। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम किसी पार्टी के नहीं हैं। हिंदू राष्ट्र की बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी हिंदुओं को एकजुट होना है।



सीएम ने किया सरकार के कार्यों का बखान



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना संबोधन शुरू करने से पहले जय श्रीराम, हर-हर महादेव और जय बजरंगबली के नारे लगाए। इसके अलावा सीएम शिवराज ने रामायण की चौपाई भी सुनाई। मुख्यमंत्री शिवराज ने संबोधन में सरकार को कार्यों का बखान किया। सीएम ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की खूब तारीफ की। उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को महाराज जी कहकर संबोधित किया।



आचार्य बालकृष्ण भी पहुंचे थे बागेश्वर धाम



गुरुवार को पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण भी बागेश्वर धाम पहुंचे थे। आचार्य बालकृष्ण ने कहा था कि धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सनातनियों का चेहरा बनकर उभरे हैं। सनातनियों के ऊपर सवाल नहीं हो सकता और जो सनातनी नहीं है उस पर सवाल होगा।



4 सालों से कराया जा रहा है गरीब कन्याओं का विवाह



बागेश्वर धाम में पिछले 4 सालों से लगातार गरीब और असहाय कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है। अब तक इस आयोजन में बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हो चुके हैं। पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ 13 फरवरी को बागेश्वर धाम पहुंचे थे।


पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान Chhatarpur Bageshwar Dham CM Shivraj in Bageshwar Dham group marriage ceremony Pandit Dhirendra Shastri statement छतरपुर का बागेश्वर धाम बागेश्वर धाम में सीएम शिवराज सामूहिक कन्या विवाह समारोह