CM शिवराज का जनता को संदेश, बोले- आंगनवाड़ी के बच्चों के साथ मनाएं जन्मदिन

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
CM शिवराज का जनता को संदेश, बोले- आंगनवाड़ी के बच्चों के साथ मनाएं जन्मदिन

Bhopal. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार सुबह प्रदेश की जनता के नाम संदेश दिया। इस संदेश में मुख्यमंत्री ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और जनता का आभार भी माना। सीएम ने अपने संदेश का वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर भी शेयर किया और आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने जुटाने वाले अभियान का विशेष जिक्र किया और जनता को इतने सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। 



मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, 'मैं तो हाथ ठेला लेकर निकला था लेकिन खिलौनों से ट्रक भर गए। अनेक प्रकार की सामग्री आ गई लाखों रुपए के चेक और कमिटमेंट आ गए। मेरा उत्साह और बढ़ गया। और इसलिए, समाज को आंगनवाडी से जोड़ने का अभियान अब एक सामाजिक आंदोलन बन रहा है। मैं आपसे विनम्र अपील करता हूं आप भी इस अभियान से जुड़िए आंदोलन से जुड़िए आप आंगनवाड़ी की आवश्यकताओं की पूर्ति में सहयोग कर सकते हैं किसान हैं। अनाज दे दीजिए, व्यापारी हैं सामग्री दे दीजिए, उद्योगपति, सामाजिक कर्मचारी, अधिकारी अन्य काम में लगे व्यक्ति हैं तो जो आपका सामर्थ हो तो उस समर्थ से आंगनवाड़ी में कुछ ना कुछ जरूर दें।'





आंगनवाड़ी के बच्चों के साथ मनाएं जन्मदिन - सीएम



मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में लोगों ने अपना जन्मदिन भी आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ मनाने की अपील की और कहा कि -आप अगर आपका जन्मदिन है तो,आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ मनाएं। आप न जाएं तो वहां दूध, फल, पोषण समग्री भिजवा दें, माता जी -पिताजी की पुणिस्मृति में आप आंगनवाड़ी में भोजन करा सकते हैं। बच्चों के जन्मदिन पर आप आंगनवाड़ी में सामग्री भेंट कर सकते है। इसलिए मैं, आज आपसे भावुक अपील कर रहा हूं! आंगनवाड़ी से जुड़िए  मतलब अपने बच्चों से जुड़िए, अपने देश के भविष्य से जुड़िए। 



मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अगर आप न जा पाएं तो कोई बात नहीं है मैं उनसे, आह्वान कर रहा हूं जो बच्चों के लिए समान इक्कठा करने के लिए निकल सकते है जैसे मैं भोपाल में निकला!। मित्रों आप अपने शहर, गांव में निकलिए सामग्री एकत्रित कीजिए और आंगनवाड़ी में भेंट कीजिए। जब मैं, हाथ ठेला लेकर निकल सकता हूं तब आप भी तो निकल सकते हैं। आइए! हमारे प्रदेश में संकल्प करें हर बच्चा सम्पूर्ण स्वस्थ होगा कोई अंडर बेट नहीं रहेगा, आंगनवाड़ी में पोषण आहार की कमी नहीं रहेंगी बाकी, आवश्यकता की पूर्ति हम करेंगे समाज करेगा।


MP News मध्यप्रदेश Shivraj Singh Chauhan शिवराज सिंह चौहान Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी Shivraj Singh Chauhan latest news Shivraj Singh Chauhan aanganwadi cm appeal शिवराज सिंह चौहान लेटेस्ट शिवराज आंगनवाड़ी बच्चे