BHOPAL. 5 फरवरी से मध्यप्रदेश में शुरु हो रही विकास यात्रा को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी कलेक्टर्स, कमिश्नर, मंत्रियों, विधायकों से लेकर वार्ड और पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर जरुरी दिशा निर्देश जारी किए। सीएम शिवराज ने विकास यात्रा को पूरी गंभीरता से संचालित करने के निर्देश दिए। सीएम शिवराज ने कहा- इस यात्रा को औपचारिक न बनाएं, हमें उडन छू यात्रा नहीं करनी है कि इलाके में गए और 5 मिनट भाषण देकर निकल लिए। लोगों को इस बात का अहसास हो कि हम उनकी सेवा के लिए आए हैं।
25 फरवरी से आगे भी चला सकती है यात्राएं
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- 5 फरवरी संत रविदास जयंती मनाकर यात्राएं शुरु होंगी 25 फरवरी तक चलेंगी। ये यात्राएं आगे भी चल सकतीं हैं, इन यात्राओं में सरकार के कामों का प्रचार-प्रसार हो ताकि जनता लाभ उठा सके। प्रभारी मंत्री ये तय करेंगे कि कहां विकास यात्रा किसके संयोजन में चलेगी। प्रभारी मंत्री से चर्चा कर कलेक्टर ये व्यवस्था करेंगे।
प्रभारी मंत्रियों से मांगा रूट प्लान
सीएम शिवराज सिंह ने विकास यात्रा के पहले प्रभारी मंत्रियों को पूरे दौरे करके व्यवस्था बनानी है, यदि न बनाई हो तो तत्काल बनाकर मुझे रिपोर्ट करें कि विकास यात्रा का रुट क्या है। यात्रा में रुट का निर्धारण, ग्रामीण क्षेत्र से गुजर रही है और दो-तीन गांवों के लोग बुलाना है तो रूट व्यवहारिक रहे। रूट ऐसा भी न बना देना कि एक दिन में 20 गांव कवर न करें, ये उडन छू यात्रा नहीं हैं। वार्ड में भी जाएंगे तो समय चाहिए।
सीएम ने नोट कराए विकास यात्राओं में होने वाले काम
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण इसके बारे में जनता को पूरी जानकारी मिले। वार्ड, पंचायत में होने वाले कामों की पूरी सूची लग जाए इससे ट्रांसपरेंसी आएगी। सीएम जनसेवा अभियान में जितने नए लोगों के नाम जुडे़ हैं तो उन्हें स्वीकृति पत्र देना है, फोल्डर में रखकर स्वीकृति पत्र दिए जा रहे हैं, हितग्राही सम्मेलन करें। जितनी योजनाओं के हितग्राही हैं उन्हें सभा में बुलाएं। एक दिन पहले यात्रा के रुट में आने वाले इलाकों के घर-घर में खबर कराएं। हितग्राहियों से संवाद करें।