BHOPAL. एक बार फिर सीएम शिवराज का नायक अवतार देखने को मिला है, इस बार सीएम शिवराज ने निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर और ओरछा के तहसीलदार को हटाने का ऐलान किया है, इसके पहले भी कई बार अलग-अलग जगहों पर सीएम शिवराज ने कई अधिकारियों को हटाने और सस्पेंड करने का एलान मंच से ही किया है।
भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्रवाई
सीएम ने शिकायत के बाद मंच से ही तत्काल निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर को हटा दिया है, इसके साथ ही ओरछा तहसीलदार संदीप शर्मा को भी तत्काल प्रभाव से हटाया है। बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार, प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली और शासकीय भूमि के क्रय-विक्रय में हेरफेर की शिकायत मिली थी। इसलिए कार्य में लापरवाही बरतने पर सीएम ने तत्काल हटाने की कार्रवाई की है, साथ ही जमीन से जुड़े मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। सीएम शिवराज निवाड़ी जिले के दौरे पर है और गढ़कुंडार महोत्सव में शामिल होने पहुंचे है, महाराजा खेतसिंह खंगार की जयंती पर गढ़कुंडार महोत्सव आयोजित किया का रहा है, जिसमें मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद हैं।
वीडियो देखें-