भोपाल. 22 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj) दिल्ली पर दौरे हैं। इस दौरान सीएम शिवराज ने दिल्ली में बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (J. P. Nadda) से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब एक घंटे मुलाकात चली। इस दौरान मध्यप्रदेश में सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ ही शिवराज ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (R. K. Singh) से बिजली (Power) से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। सीएम मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण (OBC reservation) के लिए भारत के महान्यायवादी (Solicitor General of India) तुषार मेहता के साथ चर्चा करेंगे।
बिजली सेक्टर में आधुनिकीकरण
बैठक के बाद शिवराज ने कहा कि ऊर्जा मंत्रालय ने बिजली के सेक्टर में अनेक नवाचार और परिवर्तन करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि आरडीएसएस योजना (RDSS Plan) के अंतर्गत बिजली सेक्टर (Power Sector) के आधुनिकीकरण का और नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से विद्युत सिस्टम को सुदृढ़ करने का फैसला लिया है। जिसमें 60% अनुदान भारत सरकार देगी और 40 फीसदी की व्यवस्था हमारी बिजली कंपनियों को करनी होगी।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आरडीएसएस योजना के अंतर्गत बिजली सेक्टर के आधुनिकीकरण का और नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से विद्युत सिस्टम को सुदृढ़ करने का फैसला लिया है, जिसमें 60% अनुदान भारत सरकार देगी और 40% की व्यवस्था हमारी बिजली कंपनियों को करनी होगी: CM pic.twitter.com/4kpCAZIZba
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) September 22, 2021