दिल्ली दौरे पर शिवराज: नड्डा से एक घंटे मुलाकात, बिजली सेक्टर के लिए केंद्रीय मंत्री से चर्चा

author-image
एडिट
New Update
दिल्ली दौरे पर शिवराज: नड्डा से एक घंटे मुलाकात, बिजली सेक्टर के लिए केंद्रीय मंत्री से चर्चा

भोपाल. 22 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj) दिल्ली पर दौरे हैं। इस दौरान सीएम शिवराज ने दिल्ली में बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (J. P. Nadda) से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब एक घंटे मुलाकात चली। इस दौरान मध्यप्रदेश में सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ ही शिवराज ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (R. K. Singh) से बिजली (Power) से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। सीएम मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण (OBC reservation) के लिए भारत के महान्यायवादी (Solicitor General of India) तुषार मेहता के साथ चर्चा करेंगे।

बिजली सेक्टर में आधुनिकीकरण

बैठक के बाद शिवराज ने कहा कि ऊर्जा मंत्रालय ने बिजली के सेक्टर में अनेक नवाचार और परिवर्तन करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि आरडीएसएस  योजना (RDSS Plan) के अंतर्गत बिजली सेक्टर (Power Sector) के आधुनिकीकरण का और नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से विद्युत सिस्टम को सुदृढ़ करने का फैसला लिया है। जिसमें 60% अनुदान भारत सरकार देगी और 40 फीसदी की व्यवस्था हमारी बिजली कंपनियों को करनी होगी। 

CM Shivraj Singh शिवराज की नड्डा से मुलाकात जेपी नड्डा jp nadda and shivraj meeting shivra and gadkari meeting mp power sector The Sootr jp nadda and shivraj shivraj delhi visit