BHOPAL. मध्यप्रदेश के आलीशान और भव्य नए मध्यप्रदेश भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। इस मौके पर शिवराज कैबिनेट के मंत्री,मप्र से जुड़े केंद्रीय मंत्री समेत सभी सांसद मौजूद थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह भवन मंत्री,विधायकों और सांसदों के अलावा आम नागरिकों के लिए भी रुक सकेंगे। इसके अलावा दिल्ली इलाज कराने आने वाले मरीज और सिविल सेवा की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के भी यहां रुकने की व्यवस्था की जाएगी। मध्यप्रदेश भवन में 108 कमरे हैं जो वैदिक अध्यात्म से जुड़ा अंक माना जाता है।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा नई दिल्ली में नवनिर्मित मध्यप्रदेश भवन का लोकार्पण
https://t.co/qkuW8b6Vi1
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 2, 2023
6 मंजिला है नया मध्यप्रदेश भवन
मध्यप्रदेश भवन किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है। इस भवन में 6 मंजिल बनाया गया है। इसकी खास बात ये है कि ये भवन सभी आधुनिक सुविधाओं से लेस हैं। इसमें 104 कमरे बनाए गए है। वहीं एक बड़ा हॉल बनाकर तैयार किया गया है। इस भवन को आगे के कई सालों को देखते हुए तैयार किया गया है। खास ये है कि इसमें जो कॉन्फ्रेंसिंग रूम बनाया गया है वो बेहद खास और बड़ा है।
150 करोड़ की लागत से बना भवन
150 करोड़ रुपये की लागत से चाणक्यपुरी क्षेत्र में जीसस एंड मेरी मार्ग पर डेढ़ एकड़ में बना यह भवन किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं है। छह मंजिला इस भवन में 104 कमरे हैं। लोकार्पण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के साथ विकास यात्रा को लेकर चर्चा भी करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आगामी 40 साल की आवश्यकता को देखते हुए नया भवन तैयार किया गया है। इसमें 66 डीलक्स, 38 सामान्य के साथ चार वीआईपी कमरे हैं।
आडिटोरियम में बैठ सकेंगे 250 लोग
मेहमानों को ठहराने के लिए कक्षों में सभी आधुनिक सुविधाएं भी मुहैया कराई गई है। भवन के कांफ्रेंस रूम में एक साथ 45 लोगों के बैठने की व्यव्यस्था है। साथ ही 250 लोगों के बैठने के लिए आडिटोरियम भी बनाया गया है। वीआइपी लाउंज और डाइनिंग रूम में एक साथ 35 लोगों और सामान्य डाइनिंग रूम में 80 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।