भोपाल के कोलार में आज सीएम शिवराज करेंगे 15 किमी के 6 लेन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन, 222 करोड़ की लागत से बनेगा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
भोपाल के कोलार में आज सीएम शिवराज करेंगे 15 किमी के 6 लेन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन, 222 करोड़ की लागत से बनेगा

BHOPAL. मध्य प्रदेश की राजधानी के पहले 6 लेन प्रोजेक्ट की शुरुआत 29 अक्टूबर को होनी जा रही है। यह भोपाल के कोलार इलाके में बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 222 करोड़ रु. से बनने वाले सिक्स लेन प्रोजेक्ट का बीमा कुंज में भूमिपूजन करेंगे। इसमें मुख्य सर्व-धर्म ब्रिज के साथ 27 अन्य छोटी-बड़ी पुल-पुलियाएं बनेंगी, CCTV कैमरे और ट्रैफिक सिग्नल भी लगेंगे। मेट्रो प्रस्तावित होने से रोड के बीचों-बीच 3 मीटर जगह छोड़ी जाएगी। 6 लेन बनने से करीब 5 लाख आबादी को राहत मिलेगी। सबसे बड़ा पुल सर्व-धर्म कॉलोनी के पास कलियासोत नदी पर बनेगा, जो मौजूदा ब्रिज से जोड़कर बनाया जाएगा। इसके लिए भूमिपूजन किया जा चुका है।



पीक अवर्स में ट्रैफिक का खासा दबाव, कोलार में इसलिए जरूरी है फोरलेन



कोलार रोड के गोल जोड़ से बैरागढ़ चीचली के बीच की दूरी 11Km है। इस बीच सर्वधर्म, मंदाकिनी, बीमाकुंज, कान्हाकुंज, सीआई, चूना भट्‌टी एरिया, नयापुरा, ललिता नगर, गेहूंखेड़ा, नहर की पुलिया समेत करीब 100 कॉलोनियां हैं। यहां के लोग इसी रोड से आना-जाना करते हैं। बढ़ती आबादी के साथ अब सड़क काफी छोटी पड़ने लगी है। अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। बारिश में सड़क पूरी तरह से जर्जर हो जाती है। रोड की चौड़ाई की मांग लंबे समय से की जा रही थी। मौजूदा समय में कोलार रोड पर सुबह 10 से 12 बजे और शाम 5 से 8 बजे के बीच खासा दबाव होता है। करीब 8 महीने पहले पीडब्ल्यूडी ने रोड को सिक्स लेन में बदलने का प्रोजेक्ट तैयार किया था।



एक बड़ी आबादी को फायदा मिलेगा



6 लेन से कोलार के रहवासियों के अलावा ओबैदुल्लागंज, मंडीदीप, सलकनपुर, हरदा, टिमरनी और अन्य जगहों से आने-जाने वाले 5 लाख लोगों को फायदा मिलेगा। उन्हें जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी। निर्माण के दौरान रूट डाइवर्ट भी किया जाएगा। ऐसे में शाहपुरा होते ही कलियासोत ब्रिज बेहतर विकल्प रहेगा। इस ब्रिज का इसी साल लोकार्पण हुआ है।



15 किमी का है प्रोजेक्ट




  • सिक्स लेन कोलार रेस्ट हाउस से गोल जोड़ तक 15.10 किलोमीटर लंबा होगा।


  • चूना भट्‌टी, मंदाकिनी, नयापुरा, ललिता नगर, डी-मार्ट के पास के चौराहे और सभी लेफ्ट टर्न चौड़े किए जाएंगे।

  • कनेक्टिंग रोड्स को 50 से 200 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा।

  • मेट्रो प्रोजेक्ट के चलते सेंट्रल वर्ज में 3 मीटर चौड़ी जगह छोड़ी जाएगी। 

  • लाइटिंग होने से सड़क पर रोशनी रहेगी।

  • फुटपाथ भी बनेगा, ताकि कॉलोनियों के लोगों को राहत मिल सके।


  • MP News एमपी न्यूज Bhopal 6 Lane Project CM Shivraj Singh Lay Foundation Bhopal Kolar Traffic Problem भोपाल 6 लेन प्रोजेक्ट सीएम शिवराज सिंह भूमिपूजन भोपाल कोलार ट्रैफिक समस्या