BHOPAL. मध्यप्रदेश में मई में तापमान बढ़ने के साथ-साथ सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीति के गलियारों में बयानों के तीर चल रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साधती हैं। कांग्रेस ने सीएम शिवराज के शादी की सालगिरह पर ट्वीट किए एक वीडियो को लेकर ट्वीट किया था। इसे लेकर सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस को नसीहत दी है। कार्तिकेय चौहान ने पहली बार सोशल मीडिया पर राजनीतिक मामले में इस तरह से पलटवार किया है।
मेरी माँ 32 साल से पिताजी के पीछे उनकी ताकत बनकर खड़ी रही, सुख और दु:ख में उनका संबल बनीं, लेकिन कांग्रेस रिश्तों की पवित्रता, प्रेम, को नहीं समझती, वो हर बात में राजनीति देखती है।
आखिर करें भी क्यों ना, चरित्र शब्द की समझ कांग्रेस के नेताओं को कम है। जनता की सेवा पिताजी के लिए… https://t.co/uLmqi4EdMF pic.twitter.com/sKEck7jvUO
— Kartikey Singh Chouhan (@ks_chauhan23) May 21, 2023
कार्तिकेय चौहान ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस को लताड़ा
कांग्रेस के ट्वीट को लेकर कार्तिकेय चौहान ने लिखा कि मेरी मां 32 साल से पिताजी के पीछे उनकी ताकत बनकर खड़ी रही, सुख और दु:ख में उनका संबल बनीं, लेकिन कांग्रेस रिश्तों की पवित्रता, प्रेम, को नहीं समझती, वो हर बात में राजनीति देखती है। आखिर करें भी क्यों ना, चरित्र शब्द की समझ कांग्रेस के नेताओं को कम है। जनता की सेवा पिताजी के लिए पहला कर्तव्य है। परिवार के लिए उन्हें समय कम ही मिलता है और ऐसे कुछ पल वो कभी-कभी साझा करते हैं, लेकिन कितनी गिरी है कांग्रेसी सोच कि राजनैतिक फायदे के लिए उसे भी निशाना बना रही है। बजरंग बली मेरे माता-पिता के इन खूबसूरत पलों को बुरी नजर से बचायें।
कांग्रेस ने सीएम के ट्वीट किए वीडियो को लेकर कसा था तंज
आदरणीय मामी जी !
अब आपकी जल्द ही चूल्हा फूंकने की तकलीफ ख़त्म होने वाली है क्योंकि कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री बनते ही आपको भी 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा। https://t.co/Hb8j7KIiFq
— MP Congress (@INCMP) May 20, 2023
सीएम शिवराज ने अपनी शादी की सालगिरह पर एक वीडियो ट्वीट किया था। इस वीडियो में सीएम शिवराज और उनकी पत्नी साधना सिंह दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में चूल्हे पर रोटियां बन रही हैं। साधना सिंह सिल-बट्टे पर कुछ पीस रही हैं और सीएम शिवराज उनके बगल में बैठे हैं। कांग्रेस ने लिखा था कि आदरणीय मामी जी! अब आपकी जल्द ही चूल्हा फूंकने की तकलीफ खत्म होने वाली है क्योंकि कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री बनते ही आपको भी 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा।