सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान ने कांग्रेस को दी नसीहत, बोले- कांग्रेसी सोच गिरी हुई, रिश्तों की पवित्रता-प्रेम को नहीं समझती

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान ने कांग्रेस को दी नसीहत, बोले- कांग्रेसी सोच गिरी हुई, रिश्तों की पवित्रता-प्रेम को नहीं समझती

BHOPAL. मध्यप्रदेश में मई में तापमान बढ़ने के साथ-साथ सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीति के गलियारों में बयानों के तीर चल रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साधती हैं। कांग्रेस ने सीएम शिवराज के शादी की सालगिरह पर ट्वीट किए एक वीडियो को लेकर ट्वीट किया था। इसे लेकर सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस को नसीहत दी है। कार्तिकेय चौहान ने पहली बार सोशल मीडिया पर राजनीतिक मामले में इस तरह से पलटवार किया है।




— Kartikey Singh Chouhan (@ks_chauhan23) May 21, 2023



कार्तिकेय चौहान ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस को लताड़ा



कांग्रेस के ट्वीट को लेकर कार्तिकेय चौहान ने लिखा कि मेरी मां 32 साल से पिताजी के पीछे उनकी ताकत बनकर खड़ी रही, सुख और दु:ख में उनका संबल बनीं, लेकिन कांग्रेस रिश्तों की पवित्रता, प्रेम, को नहीं समझती, वो हर बात में राजनीति देखती है। आखिर करें भी क्यों ना, चरित्र शब्द की समझ कांग्रेस के नेताओं को कम है। जनता की सेवा पिताजी के लिए पहला कर्तव्य है। परिवार के लिए उन्हें समय कम ही मिलता है और ऐसे कुछ पल वो कभी-कभी साझा करते हैं, लेकिन कितनी गिरी है कांग्रेसी सोच कि राजनैतिक फायदे के लिए उसे भी निशाना बना रही है। बजरंग बली मेरे माता-पिता के इन खूबसूरत पलों को बुरी नजर से बचायें।



कांग्रेस ने सीएम के ट्वीट किए वीडियो को लेकर कसा था तंज




— MP Congress (@INCMP) May 20, 2023



सीएम शिवराज ने अपनी शादी की सालगिरह पर एक वीडियो ट्वीट किया था। इस वीडियो में सीएम शिवराज और उनकी पत्नी साधना सिंह दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में चूल्हे पर रोटियां बन रही हैं। साधना सिंह सिल-बट्टे पर कुछ पीस रही हैं और सीएम शिवराज उनके बगल में बैठे हैं। कांग्रेस ने लिखा था कि आदरणीय मामी जी! अब आपकी जल्द ही चूल्हा फूंकने की तकलीफ खत्म होने वाली है क्योंकि कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री बनते ही आपको भी 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा।


कांग्रेस का ट्वीट साधना सिंह सीएम के बेटे कार्तिकेय की कांग्रेस को नसीहत मध्यप्रदेश में कांग्रेस को नसीहत Sadhna Singh tweet of Congress CM son Kartikeya advice to Congress सीएम शिवराज Advice to Congress in Madhya Pradesh CM Shivraj
Advertisment