अविनाश नामदेव, VIDISHA. मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव की आहट हो चुकी है। सीएम शिवराज ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वे प्रदेश के दौरे पर निकल गए हैं और लापरवाह अधिकारियों पर ताबड़तोड़ एक्शन ले रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा के नटेरन पहुंचे। सीएम शिवराज ने यहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। सीएम शिवराज ने मंच से ही जिला योजना मंडल अधिकारी को लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप में मंच से ही सस्पेंड कर दिया। सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी अच्छा काम करेगा तो उसे कंधे पर बिठा लूंगा और गलत करते पकड़ा गया तो उसे कहीं का नहीं छोड़ूंगा।
सीएम ने अधिकारी को मंच से किया सस्पेंड
सीएम शिवराज ने मंच से ही जिला योजना मंडल के अधिकारी महेंद्र नवैया को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग की पूर्व अधिकारी की लापरवाही की शिकायतें मिलने के बाद उनके खिलाफ भी जांच करके कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही सिंचाई विभाग के नवागत अधिकारी को जल्द से जल्द टेल क्षेत्र में पानी पहुंचाए जाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं।
भ्रष्टाचार किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं- सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी से कार्यों को पूर्ण करने संबंधी जानकारी भी ली। उन्होंने मंच से कहा कि भ्रष्टाचार किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम ने कहा कि कोई भी अधिकारी अच्छा काम करेगा तो उसे कंधे पर बिठा लूंगा और गलत करते पकड़ा गया तो उसे कहीं का नहीं छोडूंगा।
सीएम ने किया 350 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने करीब 350 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में शमशाबाद की विधायक राजश्री सिंह ने अपने क्षेत्र में किए विकास कार्यों की जानकारी दी। इसके साथ ही अन्य कार्यों की आवश्यकताओं को देखते हुए सीएम के सामने मांग भी रखीं। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने नटेरन सहित अन्य जगहों पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के शुरू होने के बारे में जानकारी दी।
ये खबर भी पढ़िए..
मंडला में सिविल सर्जन को किया था सस्पेंड
सीएम शिवराज ने शनिवार को मंडला के जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया था। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. कृपाराम शाक्य से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और व्यवस्थाओं से असंतुष्टि जाहिर करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से मौके पर ही निलंबित कर दिया था।
भोपाल कमिश्नर ने सांची के खंड चिकित्सा अधिकारी को किया निलंबित
रायसेन में कलेक्टर अरविंद दुबे के प्रस्ताव पर भोपाल कमिश्नर ने सांची के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील राय को निलंबित कर दिया। सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का निराकरण नहीं करने पर कार्रवाई की गई। निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर बीएमओ पर कार्रवाई हुई है। नसबंदी फेल होने पर एक महिला ने क्षतिपूर्ति का मुआवजा समय पर नहीं मिलने पर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी। काम में लापरवाही बरतने के दोषी पाए जाने पर डॉ. सुनील राय के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई।