CHHINDWARA. छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में छत्रप्रति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 19 फरवरी, रविवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ पर निशाना साधा। सीएम ने कमलनाथ का नाम लेकर कहा कि आपने सौंसर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने नहीं दी थी।
हम भी बुलडोजर चलाते हैं, लेकिन
मुख्यमंत्री ने शिवाजी की प्रतिमा अनावरण करने के बाद कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस उस मानसिकता के लोग हैं, जो शिवाजी जैसी महान व्यक्तित्व की प्रतिमा पर बुलडोजर चला देते हैं। हम भी बुलडोजर चलाते हैं, लेकिन हम गुंडों और बदमाशों के घरों और ठिकानों को नेस्तनाबूद करते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि कमलनाथ और कांग्रेस की सोच क्या है।
ये भी पढ़ें...
कमलनाथ सरकार ने बंद की थी हितकारी योजनाएं
मंच से मुख्यमंत्री शिवराज ने तत्कालीन कमलनाथ सरकार पर मध्य प्रदेश की जनहितकारी योजनाओं को बंद करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने तो बुजुर्गों की तीर्थ योजना तक बंद कर दी थी, लेकिन अब फिर से बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएंगे। लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई है। मंच से मुख्यमंत्री ने साल भर में मिलने वाले पैसे का कैलकुलेशन भी बताया। साथ ही सभी योजनाओं को मिलाकर कितना पैसा एक मध्यम और गरीब परिवार को मिलेगा इसके बारे में भी जानकारी दी।
फरवरी 2020 में गिराई गई थी शिवाजी की प्रतिमा
दरअसल, फरवरी 2020 में सौंसर में कुछ लोगों ने शिवाजी की प्रतिमा स्थापित की थी। इसी को लेकर विवाद हुआ था और तत्कालीन कमलनाथ की सरकार के दौरान प्रतिमा को गिरा दिया गया था, जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह सौंसर पहुंचे थे और उन्होंने भूमि पूजन करते हुए अश्वारोही प्रतिमा का स्थापित करने का ऐलान किया था।
बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थदर्शन कराई जाएगी
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश के बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थदर्शन कराई जाएगी। पढ़ने वाले बच्चों की पूरी फीस सरकार देगी। लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को 1000 रुपए महीना दी जाएगी। योजना जून से आरंभ होगी। बुजुर्गों को 1000 रुपए महीना पेंशन दी जाएगी।