सीएम शिवराज ने कहा- कट्टरता का पाठ पढ़ाने वाले मदरसों की होगी समीक्षा, प्रदेश में अतिवाद बर्दाश्त नहीं

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
सीएम शिवराज ने कहा- कट्टरता का पाठ पढ़ाने वाले मदरसों की होगी समीक्षा, प्रदेश में अतिवाद बर्दाश्त नहीं

BHOPAL. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा बैठक वर्चुअली आयोजित की गई। यहां सीएम ने कहा कि प्रदेश में  कट्टरता और अतिवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध रूप से चल रहे उन मदरसों और संस्थानों का रिव्यू किया जाएगा, जहां कट्‌टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। CM ने कहा कि भ्रामक खबरें, संवेदनहीन और कट्‌टर कमेंट लिखने वालों को पहचानें और जरूरी एक्शन लें।







— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) April 19, 2023





मध्यप्रदेश जुआ अधिनियम 2023 से रोकी जाएगी ऑनलाइन गैम्बलिंग 





समीक्षा बैठक के बाद सीएम स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गैम्बलिंग ऐप पर बड़ा एक्शन लिया जाएगा। ऑनलाइन गैम्बलिंग रोकने के लिए मध्यप्रदेश सरकार मध्यप्रदेश जुआ अधिनियम 2023 लेकर आएगी। 





ये खबर भी पढ़ें...











सीएम ने बैठक में ये दिए निर्देश







  • अहाते बंद होने के बाद ठेके के अलावा दूसरी किसी जगह से शराब न बिके, इस पर नजर रखने को कहा। ऐसे स्थानों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए।



  • मुख्यमंत्री ने कहा- मुझे मेरी मध्यप्रदेश पुलिस पर गर्व है।


  • नक्सलियों के खिलाफ बालाघाट में हुए एक्शन की तारीफ की।


  • बुरहानपुर में अतिक्रमण हटाने पर पुलिस प्रशासन को बधाई दी। कहा- ऐसी समस्याएं खत्म होनी चाहिए।


  • बीते दिनों त्योहारों पर पुलिस की मुस्तैदी से शांतिपूर्वक त्योहार संपन्न होने पर बधाई दी।


  • साइबर अपराध पर निरंतर कार्रवाई करें। तकनीक का इस्तेमाल करें।


  • अवैध रेत के खिलाफ अच्छी कार्रवाई की गई है।


  • पेसा नियम में पुलिस के पक्ष को अच्छे से देख लें और रिव्यू कर लें। जल्द ही डीएफओ के साथ बैठक करेंगे।






  • बैठक में गृहमंत्री और डीजीपी भी रहे मौजूद 





    बैठक को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ईद और परशुराम जयंती का त्योहार आ रहा है, इसे लेकर भी मुख्यमंत्री ने बात की है। बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना मौजूद रहे। उनके अलावा सभी जिलों के एसपी, डीआईजी, आईजी से लेकर तमाम पुलिस अधिकारी वर्चुअली जुड़े। 





    वीडी शर्मा ने किया सरकार के फैसले का स्वागत





    समीक्षा बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि यह सरकार का बहुत महत्वपूर्ण निर्णय है। मैं इस निर्णय का स्वागत करता हूं। 



    review of Madrasas lesson of extremism review meeting of law and order MP News सीएम शिवराज एमपी न्यूज मदरसों की समीक्षा CM Shivraj कट्‌टरता का पाठ लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा बैठक