सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट, स्वर्गवासी मां के लिए अभद्र भाषा ने अंतरात्मा को व्यथित किया; मां बच्चों को क्षमा करना

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट, स्वर्गवासी मां के लिए अभद्र भाषा ने अंतरात्मा को व्यथित किया; मां बच्चों को क्षमा करना

BHOPAL. भोपाल में करणी सेना के आंदोलन के दौरान सीएम शिवराज के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले युवक को लेकर सीएम ने ट्वीट किया है। सीएम शिवराज ने ट्विटर पर लिखा है कि मुख्यमंत्री की आलोचना का अधिकार है लेकिन स्वर्गवासी मां के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल अंतरात्मा को व्यथित कर गया।



वीडियो देखें- 






— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 15, 2023



'मां के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल अंतरात्मा को व्यथित कर गया'



सीएम शिवराज ने ट्विटर पर लिखा कि पिछले दिनों एक आंदोलन के दौरान अभद्र भाषा का उपयोग किया गया था। मुख्यमंत्री की आलोचना का अधिकार है लेकिन जिस मां का स्वर्गवास वर्षों पहले मेरे बचपन में ही हो गया था उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल अंतरात्मा को व्यथित कर गया।



'मां से प्रार्थना करता हूं अपने इन बच्चों को क्षमा करें'




— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 15, 2023



सीएम ने लिखा कि इस मामले में क्षमा मांगी गई है, मैं भी अपनी मां से प्रार्थना करता हूं कि वह जहां भी हो अपने इन बच्चों को क्षमा करें और मेरे मन में भी अब उनके लिए कोई गिला शिकवा नहीं है।



'अपना भी कोई गलती कर दे तो उसको अलग नहीं किया जा सकता'




— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 15, 2023



आप सब अपने हैं और अपना भी कोई गलती कर दे तो उसको अपने से अलग नहीं किया जा सकता। मैं सबसे स्नेह करता हूं। सबके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हूं और समाज के सभी वर्गों के विकास का काम किया है और आगे भी करता रहूंगा।



5 दिन की रिमांड पर अपशब्द कहने वाला युवक



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अपशब्द कहने वाले हरियाणा के ओकेन्द्र राणा को पुलिस ने शनिवार को भोपाल कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने उसे 5 दिन की रिमांड पर सौंपा। एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि जांच के लिए आरोपी से सबूत इकट्‌ठे करने हैं। जरूरत पड़ने पर आगे भी उसकी रिमांड मांगी जाएगी। राणा के खिलाफ दो अन्य केस पिपलानी और मिसरोद थाने में दर्ज किए हैं।



पुलिस ने उसे बताया था कि जमानत कोर्ट के फैसले पर निर्भर है



शुक्रवार रात करीब 8 बजे 4 सदस्यीय टीम उसे हरियाणा से पिपलानी थाने लेकर पहुंची। पूछताछ में राणा ने बताया कि 26 जनवरी को उसकी एनिवर्सरी है। जमानत मिल जाएगी कि नहीं। इस पर पुलिस ने उसे बताया था कि कोर्ट के फैसले पर जमानत निर्भर है। रास्ते में उसने पुलिसकर्मियों को खाद्य आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह को भी टारगेट में लिया।



युवक ने सीएम शिवराज के खिलाफ कहे थे अपशब्द



करणी सेना ने जातिगत आरक्षण खत्म करने समेत 21 सूत्रीय मांगों को भोपाल में जन आंदोलन किया था। ये आंदोलन 8 जनवरी से 11 जनवरी तक चला था। आंदोलन के दौरान युवक ने सीएम शिवराज के खिलाफ अपशब्द कहे थे, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।



ये खबर भी पढ़िए..



कूनो में इसी महीने और आएंगे 12 चीते, केंद्रीय मंत्री ने कहा; अब गिर के शेरों का आना मुश्किल



बिसाहूलाल के खिलाफ युवक का गुस्सा



नवंबर 2021 में मंत्री बिसाहूलाल ने राजपूत समाज की महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। सीएम ने मांफी मांगी, लेकिन बिसाहूलाल ने नहीं। उसने बताया कि बिसाहूलाल के खिलाफ उसे गुस्सा है। राणा ने बताया कि जंबूरी मैदान में 8 जनवरी को आयोजित करणी सेना परिवार के आंदोलन को समर्थन देने वह भोपाल पहुंचा था। उसने यहां सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ अपशब्द का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। वीडियो सामने आने के बाद पिपलानी पुलिस ने केस दर्ज किया था।


CM Shivraj सीएम शिवराज CM Shivraj tweet Tweet about abusing youth CM mentioned late mother in tweet CM forgives the youth सीएम शिवराज ने किया ट्वीट गाली देने वाले युवक को लेकर ट्वीट सीएम शिवराज ने ट्वीट में किया मां का जिक्र सीएम शिवराज ने युवक को किया माफ