भोपाल. UPSC 2020 में MP से रिकॉर्ड 37 युवाओं का सिलेक्शन हुआ है। शिवराज सरकार सभी युवाओं का 13 अक्टूबर को सम्मान करेगी। प्रोग्राम भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के कॉलेजों और 12वीं के स्टूडेंट्स की ऑनलाइन सीधी बात कराई जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मप्र सरकार UPSC समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ट्रेनिंग दिलाएगी।
CM ने आयोजन के लिए बुलाई बैठक
CM ने सोमवार, 11 अक्टूबर की देर शाम को बैठक बुलाई। इस दौरान उन्होंने कहा है कि प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स के लिए हम रास्ता आसान बनाएंगे। बच्चे जो भी सब्जेक्ट पढ़ना चाहें, उसके लिए व्यवस्था की जाएगी। राज्य सरकार का लक्ष्य ये है कि मप्र से ज्यादा से ज्यादा बच्चे यूपीएससी (UPSC) में सिलेक्ट हों। राज्य सरकार बच्चों को यूपीएससी के साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेगी।
MP के छात्रों ने UPSC में लहराया परचम
यूपीएससी 2020 में मध्यप्रदेश के नाम एक रिकॉर्ड बना है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में इस बार मध्यप्रदेश को दोगुनी से ज्यादा सफलता मिली है। इस बार प्रदेश के 37 होनहार सफल हुए हैं। ये पहली बार है जब मध्य प्रदेश से इतने छात्र यूपीएससी में सफल हुए हैं।