CM शिवराज का ब्यूरोक्रेसी पर तंज: बोले- मंत्रालय में रंगीन पिक्चर खींच दी जाती है

author-image
एडिट
New Update
CM शिवराज का ब्यूरोक्रेसी पर तंज: बोले- मंत्रालय में रंगीन पिक्चर खींच दी जाती है

भोपाल. 22 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj) मिंटो हॉल में वाणिज्य सप्ताह की शुरुआत के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सीएम शिवराज ने मजाक के मूड में ब्यूरोक्रेसी पर चुटकी ली। उन्होंने वल्लभ भवन के अफसरों पर तंज कसते हुए कहा कि अगर मंत्रालय में बैठ जाओ तो यहां तो रंगीन पिक्चर खींच दी जाती है, महाराज सब आनंद ही आनंद है। लेकिन फील्ड में जाओ तो जनता से मिलकर पता चलता है कि कहां तक आनंद पहुंचा।

CM की आंख का इशारा देखकर होता है काम-शिवराज

इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंच पर बैठे अफसरों से हंसते हुए कहा कि मैं प्रमुख सचिव संजय शुक्ला के बारे में नहीं बोल रहा हूं। नीचे भी काम मुख्यमंत्री की आंख का इशारा देखकर होता है। मुख्यमंत्री जिस काम पर फोकस कर ले, तो वहीं काम तेजी से होता है। इस कार्यक्रम में सीएम ने एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की घोषणा की है। इसमें मुख्यमंत्री के साथ निर्यात-आयात करने वाले भी होंगे। शिवराज ने कहा कि प्रदेश को निर्यात के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने हेतु हमें मिलकर कार्य करना है। 

The Sootr Vallabh Bhawan सीएम शिवराज का तंज ब्यूरोक्रेसी पर तंज शिवराज की टिप्पणी मंत्रालय के अफसर cm shivraj on bureaucracy