सिंगरौली. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) 4 अक्टूबर को सिंगरौली (Singrauli) के दोरे पर है। यहां उन्होंने हर घर जल और सुराज अभियान (SuraajAbhiyan) के तहत सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम के सामने भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले सामने आए। शिवराज ने मंच पर बिना माइक से हटे जिला पंचायत सीईओ को बुलाया और कहा कि मेरे पास शिकायत आई है कि जनपद पंचायत में जो किस्त की राशि डलती है, उसके अलावा भी कुछ मांग की जा रही है। इसका पता कर लीजिए। मैं जनपद पंचायत सीईओ को तत्काल प्रभाव से हटा रहा हूं। मेरे पास शिकायत आई है उनकी जांच कीजिए पूरी। इसके साथ ही उन्होंने कन्या विवाह के फॉर्म की एवज में 5 हजार की घूस लेने के आरोप में एक क्लर्क को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।
कार्रवाई पर जनता ने बजाई तालियां
मेरे पास जनपद पंचायत सीईओ के खिलाफ शिकायत आई है। मैं उनको तत्काल प्रभाव से हटा रहा हूं : CM#HarGharJal #SuraajAbhiyan pic.twitter.com/4rOnpFtgxs
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) October 4, 2021
ये पहला मौका नहीं है, जब CM ने किसी अफसर को हटाने की घोषणा मंच से और चालू माइक से की है। इससे पहले पिछले 15-20 दिनों में 4 से 5 अफसरों को इसी अंदाज में उन्होंने सस्पेंड करने का ऐलान किया है। इसका असर ये होता है कि सभा में मौजूद जनता मुख्यमंत्री के सख्त तेवर वाली भाषा अपने कानों से सुनती है और तालियां बजाती है। आज जब CM ने मंच से जनपद CEO को हटाने की घोषणा की और जिला पंचायत सीईओ को जांच करने को कहा तो जनता ने जमकर तालियां बजाई।
5 हजार की घूस का मामला सामने आया
शिवराज ने मंच से कहा कि मेरे पास एक आवेदन आया है, कन्या विवाह की सहायता राशि न मिलने बाबत। कन्या विवाह के लिए फॉर्म भरा गया और ब्लॉक के बाबू ने इसके लिए 5 हजार की रिश्वत ली। इसकी जांच कराओ, जांच कराकर सस्पेंड करो। इसके साथ ही सीएम ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को फ्री में बालू दी जाएगी, उनका पैसा नहीं लगना चाहिए। मैं इसकी नीति बना दूंगा।
मेरे पास एक आवेदन आया है कन्या विवाह की सहायता राशि न मिलने बाबत। कन्या विवाह के लिए फॉर्म भरा गया और ब्लॉक के बाबू द्वारा 5 हजार रुपए ले लिए गए। जांच करा कर उसे सस्पेंड करो। आवेदक को उसका पैसा मिल जाना चाहिए : CM#HarGharJal #SuraajAbhiyan pic.twitter.com/papT28dsmE
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) October 4, 2021