मध्यप्रदेश में 5-6 जनवरी को बारिश की संभावना, भोपाल, उज्जैन और ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में ठंड का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में 5-6 जनवरी को बारिश की संभावना, भोपाल, उज्जैन और ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में ठंड का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

BHOPAL. नया साल मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड लेकर आया। झीलों की नगरी भोपाल सुबह-सुबह घने कोहरे में लिपटी रही। राजधानी के कई इलाकों में विजिबिलिटी बहुत कम रही। मध्यप्रदेश में ग्वालियर-चंबल सबसे ठंडा रहा। रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे रहा। मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश के कई जिलों में 5 और 6 जनवरी को बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कह रहा है कि मौसम शुष्क रहेगा। विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी किए गए हैं। ऑरेंज अलर्ट कह रहा है कि रीवा, सागर, चंबल एवं ग्वालियर संभाग के साथ भिंड, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, बैतूल, भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, डिंडौरी जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा रहेगा। यलो अलर्ट के अनुसार भिंड, दतिया, ग्वालियर जिलों में कहीं-कहीं शीतल दिन रह सकता है।



ठंड के ऑरेंज और येलो अलर्ट का मतलब



ठंड में मौसम विभाग का येलो अलर्ट (IMD Yellow Alert in Winter) दर्शाता है कि मौसम अधिक खराब हो सकता है, इसलिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए। येलो अलर्ट में लोगों को बताया जाता है कि सावधान करने की जरूरत है, क्योंकि कोई भी दिक्कत आ सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से ठंड को लेकर जारी ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) का मतलब है कि गंभीर शीतलहर (Cold Wave) की स्थिति है और इससे निपटने के लिए अधिकारियों को तैयार रहने को कहा जाता है। इसके साथ ही लोगों को कही भी जाने से पहले पूरे कपड़े पहनने और सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।



मौसम विभाग कब करता है शीतलहर की घोषणा?



अगर मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है तो आईएमडी शीतलहर (Cold Wave) की घोषणा करता है। इसके अलावा जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे तक चला जाता है और सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहता है तो भी शीतलहर की घोषणा की जाती है।



भोपाल में भी कड़ाके की ठंड



भोपाल में कोहरे की वजह से तापमान 7.2 पर आ गया इससे ठिठुरन बढ़ गई। लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा। भोपाल के कई इलाकों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम रही। सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। एयरपोर्ट रोड पर 200 मीटर और नर्मदापुरम रोड पर 1 हजार मीटर तक विजिबिलिटी रही।




publive-image

भोपाल के कई इलाकों में कोहरे की वजह से सुबह विजिबिलिटी बहुत कम रही




उत्तर से आने वाली हवा से कड़ाके की सर्दी बढ़ी



मध्यप्रदेश में उत्तर से आने वाली हवाओं ने कड़ाके की सर्दी का अहसास करा दिया है। जानकार बता रहे हैं कि अगले कुछ दिन में प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, उस दौरान पारा फिर चढ़ेगा। बादल छंटते ही सर्दी जोर मारेगी। मौसम केंद्र की रिपोर्ट बता रही है कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। दतिया और नौगांव में शीतल दिन रहा। गुना, जबलपुर, खजुराहो, सागर और उमरिया में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। रायसेन, दमोह और भोपाल में मध्यम से घना कोहरा रहा। न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। रीवा संभाग में सामान्य से अधिक तापमान रहा। प्रदेश में सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा।



पश्चिमी मप्र में दिन का पारा भी लुढ़का, पूर्वी मप्र में पारा साढ़े 6 डिग्री तक गिरा



मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो तापमान में गिरावट तो रही है। खासतौर पर दिन का पारा लुढ़का है। पश्चिमी मप्र में रात का पारा गिरा है, जबकि पूर्वी मप्र में कहीं-कहीं पारे में उछाल देखा गया। प्रदेश में पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। पचमढ़ी में 4.6, गुना में 5.6, दतिया में 6.5, रायसेन-नौगांव में 7, रतलाम-भोपाल में 7.2, उमरिया में 7.4, सागर में 7.9, नरसिंहपुर में 8, ग्वालियर में 8.2, दमोह में 8.6, जबलपुर-उज्जैन में 8.7 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। अधिकतम तापमान में जबरदस्त गिरावट देखी गई। खासतौर पर पूर्वी मप्र में पारा साढ़े 6 डिग्री तक गिरा है। प्रदेश में दतिया, खजुराहो, नौगांव में दिन का पारा भी 20 डिग्री के अंदर रहा। प्रदेश में सबसे गर्म खरगोन रहा। खरगोन में 29, मंडला में 27, खंडवा में 26.5, छिंदवाड़ा में 26.2, सीधी में 26, नर्मदापुरम में 25.8, बैतूल में 25.7, सिवनी में 25.4 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।



मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना



मौसम विभाग का कहना है कि जबलपुर से मध्यप्रदेश में मावठे की एंट्री होगी। 5 और 6 जनवरी को कई जिलों में बारिश हो सकती है। ईस्ट एमपी में पानी गिरने की संभावना है, अगर बारिश हुई तो तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल और आसपास के जिलों में 5 और 6 जनवरी को पानी गिर सकता है।



ये खबर भी पढ़िए..



पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली का बड़ा आरोप, बोले- गाने को चोरी कर बना ‘पठान’ का ‘बेशर्म रंग’?



भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम में गिरेगा तापमान !



मध्यप्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारा 10 डिग्री से नीचे आने की संभावना जताई जा रही है। ग्वालियर-चंबल, इंदौर, भोपाल, उज्जैन और नर्मदापुरम में तो पारा 9 डिग्री से भी नीचे जा सकता है। भोपाल में अभी 3 दिनों में तापमान 8-9 डिग्री पर आ सकता है। अगर पश्चिमी विक्षोभ बहुत स्ट्रॉन्ग होगा तो कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। इसके बाद पारा 4 से 5 डिग्री तक गिर सकता है।


cold in MP Madhya Pradesh weather मध्यप्रदेश में ठंड fog in bhopal Mercury dropped in Madhya Pradesh Cold in Gwalior-Chambal Chance of rain in some districts of mp भोपाल में कोहरा मध्यप्रदेश में पारा गिरा ग्वालियर-चंबल में ठंड