आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम जिले का स्वास्थ्य विभाग अक्सर अपनी लापरवाही की वजह से सुर्खियों में रहता है फिर वो जिला चिकित्सालय हो या बाल चिकित्सालय जहां देखो वहीं लापरवाही का अंबार लगा हुआ है। लापरवाही भी ऐसी की किसी की जान भी चले जाए तो किसी को कोई फर्क नही पड़ेगा। ऐसा ही एक मामला रतलाम में सामने आया है जिले के बाल चिकित्सालय के दवाई वितरण विभाग में बिना नाम व बिना लेबल का कोल्ड सिरप बीमार बच्चो को वितरित कर दिया गया। अब कितनी दवाई का वितरण हुआ ये बताना संभव नही हैं ऐसे बिना लेबल की दवाइयां जिस पर ना ही कंपनी नाम है ना ही दवा की एक्सपायरी डेट और ना ही दवा का कंटेंट लिखा है फिर भी दवा का वितरण जिले के बाल चिकित्सालय से हो गया है जो कि नहीं होना चाहिए था।
यह भी पढ़ेंः जबलपुर में 10 वीं की छात्रा को चाकुओं से गोदा, पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया, दूसरा फरार
दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
जब इस मामले की जानकारी दवाई वितरण में लगे कर्मचारियों से जानाचाही तो वो अपनी गलती को स्वीकारने की बजाए छुपाने व एक दूसरे पर थोपने लगे। इस मामले में ये साफतौर पर पता चलता है कि संभवत दवाई की एक्सपायरी डेट निकल गई होगी और दवाई कंपनी को नुकसान नहीं हो इसलिए इस तरह से दवाई का वितरण किया जा रहा है। दरअसल जब जिले के वरिष्ठ अधिकारी से इस मामले मे चर्चा की तो उन्होंने भी इसे बड़ी लापरवाही माना और कहा कि इसकी जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि विभाग जिम्मेदार पर तो कार्रवाई की बात तो कर रहा है लेकिन दवाई कंपनी के खिलाफ और जिन दवाइयों का वितरण हो गया है उनके बारे में कुछ भी कहने से परेहज कर रहा है।