MP: 15 सितंबर से खुलेंगे प्रदेश के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी, गाइडलाइन जारी

author-image
एडिट
New Update
MP: 15 सितंबर से खुलेंगे प्रदेश के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी, गाइडलाइन जारी

भोपाल. 9 सितंबर को प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Mohan yadav) ने कॉलेज और यूनिवर्सिटीज (University) के खुलने की गाइडलाइन जारी की है। मोहन यादव ने बताया कि 15 सितंबर से प्रदेश के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को खोलने (College and university reopen) का सरकार ने फैसला लिया है। स्टूडेंट्स की 50 फीसदी क्षमता के साथ क्लासेस शुरू होगी। इस दौरान शैक्षणिक तथा अशैक्षणिक स्टॉफ की शत-प्रतिशत उपस्थिति होगी। साथ ही विभाग ने हॉस्टल और लाइब्रेरी खोलने का भी फैसला लिया है।

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य

मंत्री यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टॉफ के साथ सभी स्टूडेंट्स को वैक्सीनेशन (Vaccination) की पहली डोज का सर्टिफिकेट अनिवार्य किया गया है। साथ ही शिक्षण संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन क्लासेस (Online classes) का संचालन भी जारी रहेगा। विभाग ने शिक्षण संस्थाओं द्वारा ऑफलाइन और ऑनलाइन कक्षाओं के लिए अलग-अलग समय-सारणी बनाये जाने के निर्देश दिए हैं। 

लाइब्रेरी भी होंगी शुरू

शैक्षणिक संस्थाओं में स्टूडेंट की पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी (Library reopen)  भी शुरू होंगी। इनमें केवल पंजीकृत स्टूडेंट की ही एंट्री होगी। लाइब्रेरी में प्रवेश के लिए कोरोना  गाइडलाइन (Corona guideline) के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही लाइब्रेरी में 50 फीसदी क्षमता के साथ ही स्टूडेंट्स उपस्थित हो पाएंगे। 

हॉस्टल और मैस भी होंगे शुरू

यादव ने बताया कि प्रदेश के यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में हॉस्टल और मैस भी शुरू होंगे। लेकिन इन्हें चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। सबसे पहले UG अंतिम वर्ष और PG तृतीय सेमेस्टर के छात्रों के लिए हॉस्टल खोले जाएंगे। इस दौरान हॉस्टल परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजेशन और सभी विद्यार्थी की थर्मल स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा हॉस्टल में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद रहेगा। छात्रावास के भोजन कक्ष में स्टूडेंट को छोटे-छोटे बैच मे भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। मैस की समय-सारणी बनाकर समयावधि भी बढ़ाई जाने के निर्देश दिए गए हैं। 

hostels reopen libruary cororna protocol कॉलेज और यूनिवर्सिटी college reopen university reopen विश्वविद्यालय खुलेंगे collage reopen guideline university guideline The Sootr madhya pradesh collage mp university collage and university reopen