/sootr/media/post_banners/566fd38c03fc86c5daf068c1d6d5b9ba22b565422df9eb535abd217f180717ea.jpeg)
Seoni. सिवनी जिले के बंडोल थाना अंतर्गत अलोनिया नारायणगंज स्थित लक्ष्मी नारायण राइस मिल की दीवार ढहने से दो मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना आज सुबह 11 बजे के आसपास हुई, अचानक हुए इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घटना की सूचना तत्काल पंडोल पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से राहत कार्य शुरू किया, करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दबे हुए 2 मजदूरों के शव को बाहर निकाला। बता दें कि घटना के वक्त मिल में करीब 24 मजदूर काम कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने इस दर्दनाक हादसे के बारे में बताया कि अलोनिया नारायणगंज स्टेट लक्ष्मीनारायण राइस मिल छह महीने से संचालित है। आज सुबह जब धान मिलिंग का कार्य चल रहा था, उसी दरमियान राइस मिल की दीवार मशीन सहित ढह गई और वहां मौजूद दो दर्जन मज़दूरों में से दो मजदूर की दबकर मौत हो गई। मरने वाले मजदूरों मे गोविंद पिता फूल सिंह ओर रामभरोस पिता बेनिराम बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तकरीबन 3़ घंटे तक रेस्क्यू करने के बाद शवों को बाहर निकाला।
- यह भी पढ़ें
1 शव ढूंढने में लगा काफी समय
पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचकर तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया गया था। गोविंद नामक मजदूर का शव तो जल्द ही मिल गया था, लेकिन रामभरोस के मशीन और धान के बोरों को हटाने के लिये भारी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना पर पुलिस ने प्रथम दृष्टया मर्ग कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। इस बात की भी जांच की जाएगी कि आखिर दीवार किस वजह से ढही।
दरअसल असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत चल रही ऐसी मिलों में मजदूर जान जोखिम में डालकर काम करते हैं। मिलों के मालिक सुरक्षा संबंधी कोई ध्यान नहीं रखते, आए दिन ऐसे हादसों की खबर मिलती रहती है। अब देखना यह होगा कि इस मामले की पुलिस जांच में क्या निकलकर सामने आता है।