नर्मदापुरम में कलेक्टर ने पेश की स्वच्छता की मिसाल, फावड़े से की नाले की सफाई, वार्ड के लोगों से की मुहिम को सफल बनाने की अपील

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
नर्मदापुरम में कलेक्टर ने पेश की स्वच्छता की मिसाल, फावड़े से की नाले की सफाई, वार्ड के लोगों से की मुहिम को सफल बनाने की अपील

HOSHANGABAD. नर्मदापुरम नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहिम जारी है। स्वच्छता अभियान के तहत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने फेफरताल पहुंचकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। यहां उन्होंने स्वयं अपने हाथों में फावड़ा उठाकर चौक पर सफाई की। वर्षों से जाम पड़े एक नाले में कचरा कूड़ा और गंदगी का अंबार लगा हुआ था। सबसे पहले नाले में उतरकर कलेक्टर ने सफाई की और फिर शहर के नागरिक सफाई में जुट गए। कलेकटर के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, तहसीलदार शैलेंद्र बढ़ोनिया, महेंद्र यादव, वार्ड पार्षद सहित नगरपालिका के स्वच्छता मित्रों ने भी साफ—सफाई अभियान में भाग लिया। 





कलेक्टर ने वार्ड में घूमकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा 





कलेक्टर ने वार्ड में घूमकर यहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। वार्ड के लोगों से चर्चा  कि नगर पालिका का स्वच्छता वाहन आता है कि नहीं, तो लोगों ने बताया कि वाहन आता है, लेकिन देरी से आने कारण वार्ड के लोग यहां-वहां कचरा डाल देते हैं, जिस पर कलेक्टर ने नगर पालिका को समय पर स्वच्छता वाहन वार्डों में भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नागरिकों कहा स्वच्छता की इस मुहिम में सबकी हिस्सेदारी होगी, तभी स्वच्छ नर्मदापुरम का संकल्प पूरा होगा। कचरा यहां-वहां न फेंककर कचरा वाहन में ही डालें।





ये भी पढ़ें...











सीएम शिवराज से प्रभावित है कलेक्टर नीरज कुमार सिंह





बता दें कि एक दिन पहले सीएम शिवराज ने आईएएस अफसरों की जमकर तारीफ की थी। सीएम की तारीफों से नर्मदापुरम के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह कुछ खासे ही प्रभावित हो गए हैं। राजधानी में तीन दिवसीय आईएएस सर्विस मीट 2023 का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था। यह मीट 22 जनवरी तक होगी। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, व्यक्ति को समाज, देश और प्रदेश के विकास तथा जन कल्याण का अवसर प्रदान करती है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे पारदर्शी, तकनीकी समझ से परिपूर्ण, सृजनशील दृष्टिकोण से युक्त, कल्पनाशील और नवाचारी हों। 



MP News सफाई अभियान कलेक्टर ने पेश की मिसाल कलेक्टर नीरज कुमार सिंह नर्मदापुरम में कलेक्टर ने उठाया कचरा Cleanliness campaign Collector set an example Collector Neeraj Kumar Singh Collector picked up garbage in Narmadapuram एमपी न्यूज