इंदौर में महिला प्रिंसिपल को पेट्रोल डालकर जलाने वाले पूर्व छात्र पर कलेक्टर ने लगाई रासुका, कोर्ट ने 1 दिन की रिमांड पर भेजा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में महिला प्रिंसिपल को पेट्रोल डालकर जलाने वाले पूर्व छात्र पर कलेक्टर ने लगाई रासुका, कोर्ट ने 1 दिन की रिमांड पर भेजा

संजय गुप्ता, INDORE. बीएम फार्मेसी कॉलेज की महिला प्रिंसीपल विमुक्ता शर्मा पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले आरोपी छात्र अंशुमन श्रीवास्तव (उम्र 21 साल) पर आखिरकार कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी. ने रासुका लगाने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के तहत वो 6 महीने जेल में रहेगा।



आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज



कलेक्टर के आदेश में आशुतोष श्रीवास्तव को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980 की धारा 3 (2) के तहत निरुद्ध किया है। आरोपी विजय श्री नगर कालानी नगर का रहने वाला है। आरोपी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज होने के साथ ही पहले टीचर पर चाकूबाजी करने का भी केस है। इसके साथ ही छात्र के खिलाफ पहले भी कॉलेज प्रबंधन और महिला प्रिंसिपल द्वारा लिखित में शिकायतें हैं।



शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करने वाला पुलिसकर्मी निलंबित



महिला प्रिंसिपल के परिजन ने इस मामले को लेकर नाराजगी जाहिर की थी कि पुलिस ने कभी कार्रवाई नहीं की। इसके साथ ही ये भी मांग की थी कि क्या आरोपी पर सख्त कार्रवाई होगी और क्या घर पर बुलडोजर चलेगा। इसके बाद अब प्रशासन हरकत में आया है। वहीं पुलिस ने भी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करने वाले एएसआई को भी निलंबित कर दिया है।



इधर कोर्ट ने आरोपी को 1 दिन की रिमांड पर भेजा



आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शुक्रवार (24 फरवरी) को उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर दे दिया गया। उल्लेखनीय है कि सोमवार में जब प्रोफेसर कार में बैठकर बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी से घर लौट रही थीं। तभी आरोपी छात्र ने उनके ऊपर बाल्टी में पेट्रोल लाकर डाल दिया। इसके बाद लाइटर से आग लगा दी। महिला प्रिंसिपल फिलहाल चोइथराम अस्पताल में भर्ती हैं। यहां उनका उपचार चल रहा है।



ये खबर भी पढ़िए..



MP में सीधी भर्ती में ट्रांसजेंडर को भी मिलेगा मौका, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश



कांग्रेस ने की प्रार्थना सभा




publive-image

महिला प्रिंसिपल के लिए कांग्रेस ने राजवाड़ा पर की प्रार्थना सभा




महापौर पुष्यमित्र भार्गव के बाद अन्य नेताओं, अधिकारियों का महिला प्रिंसिपल से मिलने जाना शुरू हो गया है। निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे भी गए और बाद में राजवाड़ा पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान राजू भदौरिया, साक्षी डागा, पूर्व विधायक अश्विन जोशी, कृपाशंकर शुक्ला, पिंटू जोशी, अमन बजाज और देवेंद्र सिंह यादव मौजूद रहे।


Principal case in Indore nsa against former student Accused on one day police remand इंदौर में प्रिंसिपल का केस पूर्व छात्र के खिलाफ रासुका एक दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी