आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के मोबाइल पर जिले के सैलाना में पदस्थ एक पटवारी द्वारा रिश्वत लिए जाने का वीडियो आया था। कलेक्टर सूर्यवंशी ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया और पटवारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार कलेक्टर के मोबाइल वॉट्सऐप पर एक वीडियो पहुंचा था, जिसमें पटवारी राजेश सोनी नामांतरण संबंधी राजस्व कार्य के लिए रिश्वत लेते दिखाई दिए। साथ ही रिश्वत देने वाला आवेदक भी परेशान मुद्रा में नजर आ रहा था। इस वीडियो की प्रारंभिक जांच की गई। इसके बाद कलेक्टर ने पटवारी राजेश सोनी को निलंबित कर दिया।
कलेक्टर ने आदेश में ये कहा
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार पटवारी का यह कृत्य उनके नैतिक पतन का द्योतक होकर शासकीय कर्मचारियों हेतु निर्धारित आदर्श आचरण नियमों के विपरीत और आपत्तिजनक है। इस कार्यप्रणाली से राजस्व प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से पटवारी राजेश सोनी को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में राजेश सोनी पटवारी का मुख्यालय जिला कार्यालय भू-अभिलेख शाखा रतलाम में रहेगा और निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।