अनूपपुर के सिंहपुर स्टेशन पर दो मालगाड़ियों के बीच भिड़ंत, कई डिब्बे पलटे, एक लोको पायलट की मौत, 10 ट्रेनें रद्द

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
अनूपपुर के सिंहपुर स्टेशन पर दो मालगाड़ियों के बीच भिड़ंत, कई डिब्बे पलटे, एक लोको पायलट की मौत, 10 ट्रेनें रद्द

राजेश शुक्ला, ANUPPUR. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार,19 अप्रैल की सुबह दो गुड्स ट्रेनों में भिड़ंत हो गई है। घटना में एक लोको पायलट की मौत हुई है और 5 लोग घायल हैं। घायलों में एक लोको पायलट शामिल है और बाकी अन्य कर्मचारी हैं।





publive-image





घटना सुबह 7.15 बजे की, रेल यातायात बाधित





जानकारी के मुताबिक, घटना में एक मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया है और रेल यातायात बाधित है। मालगाड़ी के तीन डिब्बे पलट गए हैं। घटना की खबर लगते ही रेलवे के अधिकारी कर्मचारी सक्रिय हो गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। यह घटना सुबह तकरीबन 7.15 बजे की है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना किस तरह से हुई, यह जांच के बाद ही बताया जा सकेगा। एक्सीडेंट से रेल यातायात बाधित हो गया है। जिसके कारण कटनी और बिलासपुर की ओर से आने-जाने वाली ट्रेनों का संचालन बंद हो गया है। कई गाड़ियों को रोका दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि जल्दी ही आवागमन चालू किया जाएगा।





ये भी पढ़ें...











रद्द की गई गाड़ियां 





1.    बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।





2.    शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।





3.    अम्बिकापुर से अनुपपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनुपपुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।





4.    अनुपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनुपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।





5.    मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।





6.    अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।





7.    शहडोल से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू आज  दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।





8.    अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल आज  दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।





9.    शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज  दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।





10.    बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस आज  दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।





री-शेड्यूल की गई गाड़ियां 





1.    दुर्ग  से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग – ऊधमपुर एक्सप्रेस को आज  2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी । 





 गंतव्य से पहले रद्द की गई गाड़ियां 





1.    ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर – कटनी पेंड्रारोड में रद्द । 





2.    ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर, बिजुरी में रद्द । 





3.    ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर, जबलपुर मण्डल में रद्द । 





रूट चेंज वाली गाड़ियां 





1.    बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई  ट्रेन नंबर 15231 बरौनी – गोंदिया 





2.    अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 18208 अजमेर – दुर्ग



train accident ट्रेन एक्सीडेंट two goods trains collided at Singhpur railway station Loka pilot killed in train accident goods trains collided सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर दो माल गाड़ियां टकराईं ट्रेन एक्सीडेंट लोका पायलट की मौत माल गाड़ियों में भिंड़ंत