इंदौर में गुंडे हेमंत यादव ने बिल्डर डोसी पर अड़ाई थी रिवॉल्वर, भोपाल से मंत्री के बाद विधायक हुए एक्टिव; रातों-रात वापस हुई शिकायत

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में गुंडे हेमंत यादव ने बिल्डर डोसी पर अड़ाई थी रिवॉल्वर, भोपाल से मंत्री के बाद विधायक हुए एक्टिव; रातों-रात वापस हुई शिकायत

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में जाने-माने बिल्डर अनिल डोसी पर गुरुवार को गुंडे हेमंत यादव और उनके साथियों द्वारा रिवाल्वर अड़ाने और जमीन सौदा बिक्री करार पर हस्ताक्षर कराने के मामले में द सूत्र को चौंकाने वाली जानकारी मिली है। ये सौदा दातोदा ग्राम की 15 करोड़ से ज्यादा कीमत को लेकर था, जिसे केवल डेढ़-दो करोड़ में खरीदने का सौदा करार गुंडे यादव ने रिवॉल्वर अड़ा कर किया।



पर्दे के पीछे मंत्री का अहम किरदार



बिल्डर ने भले ही इसमें जान के खतरे की बात कहकर पुलिस को शिकायत की थी, लेकिन इसके लिए पर्दे के पीछे भोपाल के उच्च स्तर के मंत्री का किरदार अहम था, पुलिस को संदेश आ गया था कि बिल्डर की मदद करना है। जब यह सारी बाद इंदौर के दबंग विधायक के पास पहुंची और पूरा मामला हाई प्रोफाइल होते देखा तो वो रात में ही बिल्डर के ऑफिस गए और सुलह कराई। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ फिर रात को ही पुलिस थाने में शिकायत को भी खत्म कराया गया। हालत ये रही कि बिल्डर ने शुक्रवार को तो फोन ही अधिकांश समय बंद रखा।



ये है जमीन का विवाद



दातौदी की इस जमीन को लेकर डोसी के साथ कुछ और पार्टनर है, जिसे यादव खरीदने के लिए लगे थे। लेकिन जब बात नहीं बनी तो वह खुद ही एक पुराना स्टाम्प पर जमीन के सौदा बिक्री का करार लेकर डोसी के ऑफिस पहुंच गया। यह पहले मनाने की कोशिश की और जब नहीं माना तो रिवाल्वर अडा दी गई। यह जमीन मात्र डेढ़ करोड़ में ही करने की बात सौदा करार में लिखी थी। लेकिन इसके लिए एक रुपए का भी भुगतान मौके पर नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि भुगतान चेक से करने की बात लिखी थी, लेकिन वो भी बिल्डर को नहीं दिया गया था। रिवॉल्वर अड़ाए जाने के चलते बिल्डर ने डरकर साइन कर दी, लेकिन इसके बाद उन्होंने भोपाल मंत्री स्तर पर फोन खड़काकर आपबीती बता दी। इसके बाद पुलिस के पास उन्हें जाने के लिए कहा गया। इसके बाद बिल्डर डोसी ने पूरी शिकायत बनाकर थाने में दे दी। द सूत्र द्वारा न्यूज करने के बाद ये तेजी से हर जगह वायरल हो गई।



ये खबर भी पढ़िए..



सीहोर में हैहयवंशी क्षत्रिय समाज ने की कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पर केस दर्ज करने की मांग, कहा- शास्त्री अपने शब्द वापस लें



इसके बाद विधायक ने संभाला मोर्चा



खबर वायरल होते ही इस मामले में दबंग विधायक ने मोर्चा संभाला और वे तत्काल ही बिल्डर के एबी रोड के दफ्तर में पहुंच गए और उनके साथ कुछ भी गलत नहीं होने का आश्वासन दिया। दूसरे पक्ष से भी बात कराई गई और मामले को खत्म करने की बात हुई। इसके बाद थाने से भी शिकायत को खत्म किया गया।



गुंडे हेमंत यादव पर कई केस, ऑपरेशन क्लीन में हुई थी कार्रवाई



गुंडे हेमंत यादव विधानसभा-2 का निवासी है। उस पर कई केस दर्ज हैं। ऑपरेशन क्लीन के तहत कमलनाथ सरकार के दौरान दिसंबर 2019 मे उसके मकान पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई भी की गई थी और वो कुछ दिन जेल में भी रहा था।


Hemant Yadav hooliganism in Indore revolver was pointed at builder Anil Dosi MLA active after minister from Bhopal complaint against Hemant Yadav withdrawn इंदौर में हेमंत यादव की गुंडागर्दी बिल्डर अनिल डोसी पर तानी थी रिवॉल्वर भोपाल से मंत्री के बाद विधायक एक्टिव हेमंत यादव के खिलाफ हुई शिकायत वापस