देव श्रीमाली, GWALIOR. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर में 14 जनवरी को कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हालत लोकसभा जैसी हो जाएगी। कांग्रेस सरकार तो दूर अपना नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बना सकेगी।
सर्वोदय सामाजिक सम्मेलन में गृहमंत्री ने लिया भाग
समाजवादी पार्टी द्वारा महू में सर्वोदय सामाजिक सम्मेलन किए जाने पर गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि वर्तमान का दौर सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप और टि्वटर का है। सतत संपर्क की आवश्यकता है। केवल चुनाव के समय कहीं पहुंच जाने और वोट के लिए अपील करने से वोट नहीं मिलते हैं।
ये भी पढ़ें...
बीजेपी के पास वैश्विक नेता हैं, बाकी दल सिमट रहे हैं
डॉ. मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में बीजेपी के पास वैश्विक नेता है, लेकिन बाकी के दल लगातार सिमट रहे हैं। यही वजह है कि कांग्रेस लोकसभा चुनावों में नेता प्रतिपक्ष नहीं बन पाया और इसी तरह इस बार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद नेता प्रतिपक्ष नहीं बना पाएगा।
प्रदेश में कांग्रेस की आंधी चलने के बयान पर ली चुटकी
मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की आंधी चलने की संभावना पर प्रदेश के गृह मंत्री मिश्रा ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गुजरात, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के चुनावों ने पहले भी वहां जीतने का दावा किया था, लेकिन परिणाम इसके उलट रहे। विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी सरकार पूरी तरह से गंभीर है और चुनाव पूरी ताकत से लड़ा जाएगा।