/sootr/media/post_banners/053dbf5ca6b97ab0ee4e08d5e452a04f47de75a4945274c3d40b0853ddf72da9.jpeg)
संजय गुप्ता, INDORE. राज्य सेवा परीक्षा 2019 की स्पेशल मैंस हाईकोर्ट के आदेश से 15 से 20 अप्रैल 2023 को होने जा रही है। इसमें करीब 2700 उम्मीदवार शामिल होंगे। वहीं मप्र शासन ने करीब नौ हजार पदों के लिए लंबे समय बाद पटवारी भर्ती परीक्षा भी निकाली है, जिसके लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल द्वारा 15 मार्च से 26 अप्रैल तक हर दिन दो शिफ्ट में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें रिकार्ड स्तर पर 12 लाख 79 हजार आवेदकों ने आवेदन किया है। अब कुछ उम्मीदवारों द्वारा स्पेशल मैंस की परीक्षा आगे बढाने की मांग की जा रही है। वहीं राज्य सेवा परीक्षा 2019 की स्पेशल मैंस देने वाले और वहीं पहले मैंस पास कर चुके और इंटरव्यू का इंतजार कर रहे उम्मीदवार इसका विरोध कर रहे हैं, क्योंकि यदि आगे बढ़ी तो फिर कब होगी इसका ठिकाना नहीं और अंतिम भर्ती फिर टलेगी। वहीं जानकारों के मुताबिक दोनों ही परीक्षा को डिस्टर्ब करने की जरूरत नहीं होगी, यदि उम्मीदवार यह रास्ता अपनाते हैं।
पटवारी की परीक्षा और स्पेशल मैंस क्लेश हो इसकी संभावना बहुत ही कम
पटवारी की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को रेंडम आधार पर परीक्षा की तारीख दी गई है, क्योंकि सेंटर कम होने के चलते प्रदेश के 13 शहरों के चिन्हित सेंटर में हर दिन करीब 15 से 20 हजार उम्मीदवारों की परीक्षा आयोजित होगी। स्पेशल मैंस 15 से 20 अप्रैल के बीच होगी, ऐसे में स्पेशल मेंस देने वाले और पटवारी की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की इस दौरान परीक्षा क्लेश होगी, इसकी संभावना बहुत ही कम है, यदि संख्या होगी भी तो 50-100 उम्मीदवारों से ज्यादा नहीं होगी। पटवारी परीक्षा मप्र में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, सागर, सतना, खडंवा, रीवा व सीधा में होगी।
ये भी पढ़ें...
ऐसे में क्या रास्ता अपना सकते हैं उम्मीदवार
व्यावसायिक परीक्षा मंडल आवेदकों के आवेदन पर उनकी परीक्षा तारीख आगे-पीछे कर सकती है, पहले भी इस तरह लंबी चलने वाली ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए सही कारण होने पर आवेदन का एडमिट कार्ड नई तारीख का जारी कर परीक्षा देने दी गई है। यदि स्पेशल मैंस और इसी दौरान पटवारी परीक्षा देने वाले दोनों आवेदक कॉमन हुए तो वह मंडल में जाकर यह आवेदन दे सकते हैं और नए सिरे से अपनी परीक्षा तारीख जारी करा सकते हैं, जो 20 अप्रैल के बाद या फिर 15 अप्रैल के पहले की हो सकती है। इससे दोनों ही परीक्षा डिस्टर्ब नहीं होगी।
भर्ती के लिए सालों से इंतजार कर रहे उम्मीदवार
सालों बाद पटवारी भर्ती परीक्षा आई है, इसके पहले हुई परीक्षा में मुश्किल से दो लाख उम्मीदवार बैठे थे लेकिन इस बार रिकार्ड तोड़ 12 लाख 79 हजार आवेदन आए हैं, जिसमें पीएचडी धारक से लेकर एमबीए, इंजीनियर लाइन में हैं। उधर राज्य सेवा परीक्षा 2019 की अभी तक भर्ती नहीं हो सकी है। साल 2018 के बाद से मप्र शासन को कोई डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी नहीं मिला है, क्योंकि पीएससी एक भी भर्ती अंतिम चरण तक नहीं पहुंची है। ऐसे में उम्मीदवार अब परीक्षा टलने नहीं देना चाहते हैं, उनकी मांग है कि जल्द स्पेशल मेंस होकर रिजल्ट आए और फिर संयुक्त इंटरव्यू होकर जल्द भर्ती हो। मप्र हाईकोर्ट ने भी छह माह में पूरी प्रक्रिया करने के आदेश पीएससी को दिसंबर 2023 मे दिए थे।